शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए ‘जवान’ के डायरेक्टर, Atlee ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

National Awards 2025: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर एटली कुमार ने SRK के लिए एक खास लेटर लिखा है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

National Awards 2025: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर एटली कुमार ने SRK के लिए एक खास लेटर लिखा है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Jawaan director gets emotional after Shahrukh Khan receives National Award Atlee shares special post

National Awards 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए ये साल बेहद स्पेशल बन गया है. जी हां, 33 साल के लंबे करियर के बाद उन्हें पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है. शाहरुख को ये अवार्ड उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए मिला है. ये सिर्फ शाहरुख खान के लिए नहीं, बल्कि उनके फैंस और साथ काम करने वाले हर शख्स के लिए एक ऐतिहासिक और भावुक पल बन गया है. इसी बीच 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने शाहरुख की इस जीत पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

एटली कुमार ने लिखा शाहरुख के लिए 'लव लेटर'

आपको बता दें कि ‘जवान’ के निर्देशक एटली कुमार, जो खुद को शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन मानते हैं उन्होंने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने शाहरुख के लिए एक दिल छू लेने वाला 'लव लेटर' लिखा और ‘जवान’ की शूटिंग के दौरान की दो अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में शाहरुख और एटली की गहरी बॉन्डिंग नजर आ रही है.

एटली ने लिखा इमोशनल नोट 

अपनी पोस्ट में एटली ने लिखा, 'शाहरुख खान सर, खुद को बेहद ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. आपकी जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत इमोशनल और इंस्पायरिंग है. मुझ पर विश्वास जताने और इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया सर. ये मेरे द्वारा लिखा गया आपके लिए पहला लव लेटर है, आगे और भी बहुत से आने वाले हैं.' वहीं एटली ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और फिल्म की पूरी टीम को भी खासतौर पर धन्यवाद कहा.

'चलेया' के लिए टीम को स्पेशल थैंक्यू

एटली ने ‘जवान’ के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर को भी फिल्म के बेहतरीन गानों के लिए धन्यवाद कहा, और खास तौर पर गाने ‘चलेया’ को सराहा, जो फिल्म की सबसे चर्चित धुनों में से एक रही है.

शिल्पा राव को भी मिला नेशनल अवॉर्ड

फिल्म ‘जवान’ से जुड़ी एक और खुशी की खबर ये है कि सिंगर शिल्पा राव को भी गाने ‘चलेया’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस पर एटली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे अहम पल है. उन्होंने कहा, 'शाहरुख सर के साथ काम करना और उनकी मौजूदगी ही मेरे लिए एक बहुत बड़ी ब्लेसिंग है. एक फैन बॉय के रूप में उनका डायरेक्टर बनना और उनके साथ फिल्म बनाना मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है. अब भगवान ने मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मोमेंट दे दिया है, और इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं मांग सकता.'

ये भी पढ़ें: करोड़ों का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के भी नहीं थे पैसे, Saiyaara एक्टर ने सुनाई आपबीती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news latest news in Hindi National Awards 2025 National Awards 2025 Best Actor Atlee Shares Special Post To Shahrukh Khan
      
Advertisment