एक्स गर्लफ्रेंड को Kiss करता नजर आया ये एक्टर, पहले लग चुका है थप्पड़ मारने का आरोप

Actor Kiss Ex Girlfriend: हाल ही में ये टीवी एक्टर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किस करता नजर आया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये?

Actor Kiss Ex Girlfriend: हाल ही में ये टीवी एक्टर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किस करता नजर आया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Abhishek Sharma-Isha Malviya

Abhishek Sharma-Isha Malviya Photograph: (Instagram)

Actor Kiss Ex Girlfriend: मनोरंजन जगत में कई ऐसे कपल है जिनके रिश्ते बेहद ही खराब मोड़ पर आकर खत्म हुए है. जिसके बाद कुछ एक दूसरी की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते तो कुछ के बीच फिर से दोस्ती हो जाती है. हम एक ऐसी ही कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिनका बेहद ही गंदे मोड़ पर आकर खत्म हुआ. यहां तक कि एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी में एक्टर पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया. हाल ही में ये एक्टर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किस करता नजर आया. जिसकी फोटो वायरल हो रही है.

Advertisment

इस एक्टर ने किया एक्स को Kiss?

हम बात कर रहे हैं, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) की जिनकी लव स्टोरी टीवी शो उड़ारिया से शुरू हुई थी. दोनों साथ में व्लॉग्स भी बनाते थे. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. ईशा क कहना था कि अभिषेक बहुत पोजेसिव थे. यहां तक कि ईशा ने अभिषेक पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया था. दोनों की कहानी तब सामने आई, जब इन्हें बिग बॉस में देखा गया था. शो में भी इनका झगड़ा होता था. लेकिन अब अभिषेक ईशा को किस करते नजर आए हैं. दरअसल, दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसके पोस्टर में ईशा के माथे पर अभिषेक किस करते नजर आ रहे हैं.

साथ में पार्टी करते भी आए नजर

 

Abhishek Sharma-Isha Malviya (1)
Abhishek Sharma-Isha Malviya Photograph: (Instagram)

 

बता दें, सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए ही नहीं, अभिषेक और ईशा इन दिनों साथ में भी नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों साथ मकार से जाते नजर आए थे. लेकिन कैमरा देखते ही दोनों अपना चेहरा छिपाने लगते हैं. हालांकि दोनों को पैप्स अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. वहीं, अभिषेक और ईशा को हाल ही में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की बर्थडे पार्टी में भी देखा गया था. जहां से दोनों की मस्ती करते हुए साथ में फोटो वायरल हो रही हैं. इन सबके बाद अब दोनों के फिर से रिलेशनशिप में होने की चर्चा होने लगी है. हालांकि, सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- करोड़ों का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के भी नहीं थे पैसे, Saiyaara एक्टर ने सुनाई आपबीती

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए ‘जवान’ के डायरेक्टर, Atlee ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Abhishek Kumar latest entertainment news Isha Malviya latest news in Hindi Isha Malviya boyfriend मनोरंजन न्यूज Abhishek Kumar video abhishek kumar news
      
Advertisment