झरने में नहाते हुए दिए बोल्‍ड सीन, रातों-रात स्टार बनीं ये एक्ट्रेस, फिर डॉन संग अफेयर ने तबाह किया करियर

Mandakini: 80 के दशक में अपने एक बोल्ड सीन से तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थी. लेकिन डॉन संग अफेयर की खबर ने इनका करियर तबाह कर दिया.

Mandakini: 80 के दशक में अपने एक बोल्ड सीन से तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन गई थी. लेकिन डॉन संग अफेयर की खबर ने इनका करियर तबाह कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mandakini

Mandakini Photograph: (Social Media)

Mandakini: 80 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने एक-दो सुपरहिट फिल्म दी थी. इन फिल्मों ने इन हसीनाओं को  रातों-रात स्टार बना दिया, लेकिन फिर समय के साथ ये एक्ट्रेसेस गुम हो गईं. उनमें से ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाली मंदाकिनी, जो 30 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन (Mandakini Birthday) मना रही हैं. एक समय था जब मंदाकिनी के साथ काम करने के लिए मेकर्स की लंबी लाइन लग जाती थी. भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी लोग उनके किरदार गंगा को बेहद पसंद करते हैं. चलिए उनके बर्थडे पर जानते हैं, उनसे जुड़ी कुछ बातें.

बोल्ड सीन कर छाईं एक्ट्रेस

Advertisment

30 जुलाई 1963 को यूपी के मेरठ में जन्मीं यास्मिन जोसेफ यानी मंदाकिनी, जब 16 साल की थी तो उन्हें राज कपूर ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए कास्ट किया था. फिल्म में मंदाकिनी राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर संग लीड रोल में नजर आईं थी. इस फिल्स से मंदाकिनी रातों-रात स्टार बन गई थी. दरअसल, फिल्म में मंदाकिनी का एक झरने के नीचे नहाते हुए सीन थी, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की एक पतली सी साड़ी पहनी थी. इस सीन को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. थी. इसके बाद मंदाकिनी ने 'डांस डांस', 'तेजाब', 'कहां है कानून' और 'प्यार करके देखो' जैसी फिल्में कीं लेकिन  'राम तेरी गंगा मैली' जैसी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई.

डॉन संग जुड़ा था नाम

साल 1990 में मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था. लेकिन हसीना ने कभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा. फिर साल 1994 में एक तस्वीर ने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. दुबई के शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच से  दाऊद और मंदाकिनी की साथ में तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद मंदाकिनी को दुबई से दाऊद के साथ  भारतीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था.  इसपर मंदाकिनी ने यही कहा था कि वो बायचांस मुलाकात हुई थी उनका दाऊद के साथ कुछ नहीं है. लेकिन इसके बाद हसीना का करियर बर्बाद हो गया था.

ये भी पढ़ें- सैयारा मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थे अहान-अनीत, इस रियल लाइफ कपल को कास्ट करना चाहते थे मोहित सूरी

ये भी पढ़ें- 'मन कर रहा है, Kiss कर लूं', जेनिफर मिस्त्री के होठ देख असित मोदी ने किया था ऐसा कमेंट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi mandakini birthday Mandakini River mandakini news Mandakini and dawood ibrahim Mandakini affairs Mandakini mandakini actress
Advertisment