/newsnation/media/media_files/2025/12/19/mallika-sherawat-at-whitehouse-for-christmas-dinner-with-donald-trump-1-2025-12-19-20-47-33.jpg)
Mallika Sherawat Photograph: (Instagram)
Mallika Sherawat At WhiteHouse Christmas Dinner: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हाल ही में एक बेहद खास इंटरनेशनल इवेंट को लेकर सुर्खियों में आ गईं. उन्होंने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमेरिका के व्हाइट हाउस क्रिसमस डिनर की झलक साझा की, जिसने फैंस का ध्यान तुरंत खींच लिया. वॉशिंगटन डी.सी. में आयोजित इस प्रतिष्ठित सेलिब्रेशन में शामिल होना मल्लिका के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसे उन्होंने तस्वीरों और वीडियो के जरिए फॉलोअर्स के साथ शेयर किया. ये इवेंट अपनी सीमित गेस्ट लिस्ट और अलग-अलग क्षेत्रों से आए खास मेहमानों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: पलाश मुच्छल से प्रियंका चाहर चौधरी तक, इन सेलेब्स का इस साल हुआ ब्रेकअप
मल्लिका ने शेयर की पोस्ट
इस खास शाम के लिए मल्लिका का लुक भी चर्चा का विषय बना. शेयर की गई तस्वीरों में वो व्हाइट हाउस के बाहर और एंट्रेंस पर पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस ने पिंक ओम्ब्रे स्लिप ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने फर जैकेट के साथ पेयर किया. उनका लुक में एलिगेंस और कॉन्फिडेंस दोनों साफ नजर आ रहा था. मल्लिका ने कुछ वीडियो भी पोस्ट किए, जिनमें अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डिनर के दौरान मेहमानों को संबोधित करते दिख रहे हैं, साथ ही ऑफिशियल इनविटेशन कार्ड की झलक भी दिखाई दी. पोस्ट के कैप्शन में मल्लिका ने इस इनविटेशन को अपने लिए खास बताते हुए आभार जताया.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
मल्लिका की इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी खूब देखने को मिले. कई लोगों ने उन्हें इस खास मौके के लिए बधाई दी, वहीं कुछ यूजर्स उनकी मौजूदगी को लेकर हैरान नजर आए. किसी ने सवाल किया कि उन्हें इनवाइट कैसे मिला, तो किसी ने इस दिखावा बताया.
ये भी पढ़ें: रिलीज हुआ Akshara Singh का नया गाना, 'सोना के पलना' ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us