/newsnation/media/media_files/2025/12/19/akshara-singh-new-bhojpuri-sona-ke-palna-song-release-viral-on-youtube-2025-12-19-15-24-08.jpg)
Akshara Singh Photograph: (Desidhuns)
Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिर से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस का नया गाना 'सोना के पलना' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और कुछ ही घंटे में इसे 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये गाना फिल्म 'अग्निसाक्षी' का है, जिसमें अक्षरा सिंह, तनुश्री और प्रदीप पांडे चिंटू लीड रोल में हैं. गाने की खुशमिजाज कहानी और रंग-बिरंगे सेट ने इसे बहुत मजेदार बना दिया है.
'सोना के पलना' हुआ वायरल
गाने में अक्षरा सिंह पीली साड़ी में और तनुश्री हरी साड़ी में बहुत सुंदर दिख रही हैं. गाने में एक बच्चे के जन्म का जश्न दिखाया गया है, जिसमें सभी झूमते हुए गाते हैं और खुशियां मनाते हैं. दर्शक इस गाने में बच्चे की मासूमियत और झूमते हुए किरदारों को देखकर काफी एंजॉय कर रहे हैं. गाने की मीठी धुन और हंसी-मजाक वाला माहौल इसे और भी खास बना देते हैं.
ये भी पढ़ें: Kushti Trailer: 'कुश्ती' के अखाड़े में रंग जमाएगी भोजपुरी हसीना अंजना सिंह, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
किसने दी है गाने को आवाज?
इस गाने में प्रदीप पांडे चिंटू और प्रियंका सिंह की आवाज ने जान डाल दी है, जबकि राजकुमार आर पांडे ने संगीत और बोल में चार चांद लगा दिए हैं. अक्षरा सिंह की मौजूदगी ने गाने की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. उनके फैंस इसे देखकर बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं सुना है, तो इसे जरूर सुनें और झूमते हुए एंजॉय करें.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh और Khesari Lal ने एक ही दिन एक जैसे टाइटल से रिलीज गाना, जानें कौन है भोजपुरी का असली 'रंगबाज'?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us