/newsnation/media/media_files/2025/12/17/anjana-singh-bhojpuri-film-kushti-trailer-released-know-story-and-release-date-here-2025-12-17-13-57-17.jpg)
Anjana Singh Photograph: (Instagram)
Anjana Singh Film Kushti Trailer Released: भोजपुरी सिनेमा की नई पेशकश कुश्ती कुछ इसी सोच के साथ सामने आई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री ने समय-समय पर ऐसी कहानियां दिखाई हैं, जो आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी होती हैं, और 'कुश्ती' भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाती नजर आ रही है. इस फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि महिला किरदार भी अखाड़े में उतरकर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
कुश्ती का ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर में अंजना सिंह (Anjana Singh) एक ऐसी बेटी की रोल निभा रही हैं, जो पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाती है. पिता एक नामी पहलवान होते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें खुद लड़ने का मौका नहीं देती. वो बेटी को पहलवानी की कड़ी ट्रेनिंग देते हैं और अंजना भी हर चुनौती को स्वीकार करती हैं. कहानी तब और गहराती है, जब शादी के बाद उसके सपनों पर सवाल खड़े किए जाते हैं. ससुराल की सोच और समाज की बंदिशों के बावजूद अंजना हार नहीं मानती. घर और अखाड़े के बीच संतुलन बनाते हुए वो आगे बढ़ती है, जो ट्रेलर का सबसे प्रभावशाली हिस्सा बन जाता है.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Khesari Lal ने एक ही दिन एक जैसे टाइटल से रिलीज गाना, जानें कौन है भोजपुरी का असली 'रंगबाज'?
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म (Kushti) दिसंबर 2025 के अंत तक या जनवरी 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.असल जिंदगी में भी अंजना सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर अंजना की हर झलक सुर्खियां बटोर लेती है और फैंस उनके हर अपडेट का इंतजार करते हैं. अंजना की लोकप्रियता सिर्फ खूबसूरती तक सीमित नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आती है. ये वजह है कि कुश्ती को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं और फिल्म को रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जो ना कर सके बॉलीवुड के स्टार, वो कर गए भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, जानें पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us