Pawan Singh और Khesari Lal ने एक ही दिन एक जैसे टाइटल से रिलीज गाना, जानें कौन है भोजपुरी का असली 'रंगबाज'?

Pawan Singh v/s Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में एक बार फिर से जबरदस्त जंग छिड़ गई है. जी हां, दोनों एक्टर ने एक जैसे ही टाइटल और एक ही दिन अपना नया सॉन्ग रिलीज किया है.

Pawan Singh v/s Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में एक बार फिर से जबरदस्त जंग छिड़ गई है. जी हां, दोनों एक्टर ने एक जैसे ही टाइटल और एक ही दिन अपना नया सॉन्ग रिलीज किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Pawan Singh raja rangbaaz vs Khesari Lal Yadav rangbaaz Song release with similar title on same dat

Khesari Lal Yadav / Pawan Singh

Pawan Singh v/s Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. दोनों ही स्टार्स के फैंस अपने-अपने आइडल को सबसे बेहतरीन मानते हैं. इस बार भी दोनों सुर्खियों में हैं क्योंकि इनके नए गानों के नाम लगभग एक जैसे हैं. ये वजह है कि फैंस और दर्शक अब सोशल मीडिया पर इन गानों की तुलना कर रहे हैं और किसका गाना ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ये देखने की जिज्ञासा बढ़ गई है.

Advertisment

खेसारी लाल यादव का नया गाना

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'रंगबाज' हाल ही में खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. इसे रिलीज हुए सिर्फ एक दिन में दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए. गाने में खेसारी के अपोजिट प्रियंका राय नजर आ रही हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री काफी आकर्षक है. रोमांस और डांस के तड़के के साथ गाने को शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, गाना यूट्यूब पर आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

पवन सिंह का 'राजा रंगबाज'

दूसरी ओर, पवन सिंह का 'राजा रंगबाज' भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. एक दिन में इसे करीब डेढ़ मिलियन व्यूज मिले और रिपोर्ट के मटैबक ये यूट्यूब पर 12वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस रोमांटिक गाने में पवन सिंह के साथ खुशी तिवारी हैं और इसे पवन सिंह और खुशी कक्कड़ ने गाया है. वहीं, इस गाने के लिरिक्स को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं. भले ही व्यूज में खेसारी आगे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाने की रील्स काफी जोरों पर हैं. आपको बता दें, भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल याद ने एक जैसे ही टाइटल और एक ही दिन अपना नया सॉन्ग रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें: प्यार में इस हद तक गिर गई थीं Divyanka Tripathi, लेना पड़ा था काले जादू का सहारा

pawan singh Khesari lal yadav
Advertisment