एक बार फिर 17 साल छोटे रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई मलाइका, कैमरे देखते ही की ऐसी हरकत

Malaika Arora with Rumoured Boyfriend: मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट की गई. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Malaika Arora with Rumoured Boyfriend: मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट की गई. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Malaika Arora

Malaika Arora Photograph: (@varindertchawla)

Malaika Arora with Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल मलाइका का एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद से कई बार खबरें आई की एक्ट्रेस अर्जुन को भूल नहीं पाई है. लेकिन अब खबर आ रही हैं कि मलाइका को दोबारा प्यार हो गया है. मलाइका एक बार फिर से रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट की गई.

Advertisment

मलाइका का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मलाइका का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिख रही हैं. वीडियो में मलाइका के संग रूमर्ड बॉयफ्रेंड हर्ष मेहता (Harsh Mehta) भी नजर आ रहा है. लेकिन जैसे ही  पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया तो दोनों अलग-अलग हो गए. वहीं,  हर्ष मेहता ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था और दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे थे. इसके बाद हर्ष अपनी कार की ओर चले गए. बता दें कि, दोनों की अफेयर की अफवाह तब उड़ने लगी, जब दोनों को मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एन्क्रिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में एक साथ देखा गया था.

कौन हैं हर्ष मेहता? 

मलाइका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हर्ष मेहता के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक हीरा व्यापारी हैं. जो मलाइका से उम्र में 17 साल छोटे हैं. इसके बाद ही यूजर्स एक बार फिर से मलाइका को रिलेशन के लिए ट्रोल करने लगे. अब सच्चाई क्या है ये तो एक्ट्रेस खुद ही बता सकती हैं. अभी तक डेटिंग की खबरों पर किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मलाइका के रिलेशन की बात करें तो उन्होंने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया. फिर मलाइका ने सालों अर्जुन कपूर को डेट किया और फिर उनसे भी एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें- Malaika Arora को फिर हुआ प्यार? 17 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग कॉन्सर्ट में हुई स्पॉट

ये भी पढ़ें- Dharmendra की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को मिलने वाला है तोहफा, इस वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'

Malaika Arora harsh mehta
Advertisment