Malaika Arora को फिर हुआ प्यार? 17 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग कॉन्सर्ट में हुई स्पॉट

Malaika Arora With Mystery Man: मलाइका अरोड़ा इस समय अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का नाम 17 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग जुड़ रहा है.

Malaika Arora With Mystery Man: मलाइका अरोड़ा इस समय अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का नाम 17 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग जुड़ रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Malaika Arora (4)

Malaika Arora Photograph: (Varinder Chawla Instagram)

Malaika Arora With Mystery Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, मलाइका का एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का पिछले साल ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद से कई बार खबरें आई की एक्ट्रेस अर्जुन को भूल नहीं पाई है. लेकिन अब खबर आ रही हैं कि मलाइका को दोबारा प्यार हो गया है. अचानक मलाइका एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट की गई है. चलिए जानते हैं आखिर चल क्या रहा है?

Advertisment

मलाइका को फिर हुआ प्यार?

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका सिंगल है और अपने काम पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म थामा के गाने पर देखा गया था. इस बीच अब मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एन्क्रिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ मस्ती करती नजर आईं. इतना ही नहीं, वीडियो में एक्ट्रेस उस शक्स संग बातचीत करती और साथ में डांस करती भी दिखें. ऐसे में बहस छिड़ गई है कि क्या एक्ट्रेस इस शख्स को डेट कर रही हैं.

कौन हैं मलाइका संग ये मिस्ट्री मैन?

सोशल मीडिया पर मलाइका का वीडियो वायरल होते ही, लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि उनके साथ नजर आए शख्स कौन हैं. कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स  ये दावा कर रहे हैं कि ये शख्स हीरा व्यापारी हर्ष मेहता हैं. जो मलाइका से उम्र में 17 साल छोटे हैं. इसके बाद ही यूजर्स एक बार फिर से मलाइका को ट्रोल करने लगे. अब सच्चाई क्या है ये तो एक्ट्रेस खुद ही बता सकती हैं. मलाइका के रिलेशन की बात करें तो उन्होंने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया. फिर मलाइका ने सालों अर्जुन कपूर को डेट किया और फिर उनसे भी एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभीरा-अरमान की AI वीडियो बनाने वालों के साथ डील करेगी तान्या, शो में आएगा ये ट्विस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Malaika Arora latest entertainment news latest news in Hindi actress malaika arora Malaika Arora viral video मनोरंजन न्यूज़
Advertisment