YRKKH: अभीरा-अरमान की AI वीडियो बनाने वालों के साथ डील करेगी तान्या, शो में आएगा ये ट्विस्ट

Photo Credit : jiohotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान के एडिटेड एआई वीडियो से घर वाले परेशान हैं.

Photo Credit : JioHotstar

फूफा सा अभीरा से कहेंगे की इस वीडियो की वजह से कोई भी उनके साथ बिजनेस नहीं करना चाह रहा है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अभीरा कहेगी कि उन्हें लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए. वहीं अभीरा वीडियो के लिए माफी मांगने से भी मना कर देगी.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की तान्या अपने बिजनेस के लिए कुछ लोगों से मीटिंग कर रही होगी.

Photo Credit : JioHotstar

हैरानी की बात ये है कि ये वहीं लोग होंगे जिन्होंने अभीरा और अरमान का बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया था.

Photo Credit : JioHotstar

तभी वहां, अचानक अभीरा आ जाएगी और तान्या को मीटिंग खत्म करनी पड़ेगी.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा तान्या के लैपटॉप पर देखने की कोशिश करेगी, अब शो में आगे क्या ट्विस्ट आएगा ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.

Photo Credit : JioHotstar