/newsnation/media/media_files/2024/12/18/IFoS74zVLwrXmZqxRUrh.jpg)
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा ने अपना नया रेस्टोरेंट ओपन किया है और वहीं इस रेस्टोरेंट के बाहर अक्सर दोनों मां-बेटी की जोड़ी नजर आती है. वहीं अब हाल ही में उनके रेस्टोरेंट में उनके एक्स हसबैंड का परिवार यानी की पूरी खान फैमिली मौजूद थी. सलीम खान बड़ी मुश्किल से इससटोरेंट की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखे और सोशल मीडिया पर उनके इस जेश्चर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर सलमान खान, हेलेन और अरबाज खान भी नजर आए. वहीं अपनी एक्स फैमिली के स्वागत के लिए मलाइका अरोड़ा भी नजर आई.
सलीम खान की लोगों ने की तारीफ
मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से कई वीडियो सामने आ रही है. जिसमें लोग सलीम खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलीम खान स्टाफ का हाथ पकड़कर सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी खुशी की बात है एक औरत के लिए कि तलाक के बाद भी परिवार उनका साथ दे रहा हैं हर काम में, हर मुसीबत में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सलीम जी को सल्यूट है, जिनके लिए ये सीढ़ियां चढ़ना कितना मुश्किल है, लेकिन इसे उन्होंने बाधा नहीं बनने दिया.
अरबाज खान आए नजर
वहीं इस मौके पर सलमा खान भी नजर आईं और उन्हें भी सहारा देकर रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते हुए दिखाया जा रहा है. वहीं इस रेस्टोरेंट में अरबाज खान भी नजर आए. वहीं अरहान अपनी दादी हेलेन का हाथ थामकर रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं. दोनों पैपराजी के कैमरों के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
खान परिवार था मौजूद
मलाइका के पिता के निधन के टाइम पर भी खान फैमिली उनके साथ स्पॉर्ट में खड़ी थी. उनके पिता के सुसाइड की खबर सुनकर सबसे पहले दौड़े-दोड़े मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज पहुंचे थे. जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा परिवार वहां मौजूद था. हालांकि, उस वक्त सलमान शहर से बाहर थे इसलिए वो उस वक्त वहां पहुंच नहीं पाए थे. मुंबई लौटते ही वो मलाइका के घर शोक जताने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-स्टेज पर नाचने वाली अब बॉलीवुड में बिखेरेंगी जलवा, इस डायरेक्टर ने किया फिल्म ऑफर
ये भी पढ़ें-Anupamaa Spoiler: अनुपमा की हालत होगी खराब, बहन के लिए प्यार को दाव पर लगाएगी राही