Anupamaa Spoiler: अनुपमा की हालत होगी खराब, बहन के लिए प्यार को दाव पर लगाएगी राही

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 18 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 18 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनुपमा

अनुपमा

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है. शो में अबतक आपने देखा कि राही प्रेम का प्रपोजल ठुकरा देती है. जिसके बाद प्रेम का दिल टूट जाता है और वो दर-दर भटकता है. राही को जल्द ही पता चलेगी कि माही प्रेम से प्यार करती है. जिसके बाद राही प्रेम को मना कर देती है. 

Advertisment

प्रेम के लिए बात करेगी अनुपमा 

शो में माही अनुपमा के पास जाती है और उससे विनती करेगी कि वह जल्द से जल्द प्रेम से बात करे. जिसके बाद अनुपमा सोच में पड़ जाएगी और वो इस बात को अपने बेटी राही से करने के बारे में सोचेगी. वहीं अनुपमा को ये बात नहीं पता होती कि खुद राही भी उससे इस बारे में बात करना चाहती है. अनुपमा कहती है कि ये माही तो प्रेम के प्यार में पागल है. 

खाना होगा खराब

वहीं माही और राही खाना बना रहे होते है. जिसके बाद माही राही से बहस करना शुरु कर देती है और वो उसे बोलती है कि उसे किसी की भी जरूरत नही हैं, खासकर के राही की जिसके बाद राही माही को बोलती है कि उसने क्या किया है. जिसके बाद माही बोलती है कि राही को तो अटेंशन ग्रैब करने की आदत है. जिसके बाद वो बोलती है कि उसने किसकी अटेंशन ग्रैब की है. दोनों की लड़ाई की वजह से खाना जल जाता है. 

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शराब पीकर ड्रामा करेगी अभिरा, रूही बचाएगी अपनी बहन को

अनुपमा की होगी तबीयत खराब 

अपकमिंग एपिसोड में माही अनुपमा पर काफी ज्यादा प्रेशर बनाती है प्रेम के लिए. जिससे अनुपमा की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो जाती है और स्ट्रेस की वजह से वो बेहोश हो जाती है. जिससे पूरे परिवार को चिंता हो जाती है, लेकिन माही फिर भी उससे वही जिद्द करती है. 

ये भी पढ़ें- Oscar 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडिज', आमिर खान का छलका दर्द, कही ये बात

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सेली और सचिन के बीच दिखेगा रोमांस, रौशनी होगी परेशान

 

 

 

Entertainment News in Hindi Anupamaa star cast Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor anupamaa show anupamaa promo TV Show Anupamaa Anupamaa Star Plus Anupamaa Spoiler मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment