किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में हुआ था. फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई थी. जिसके बाद वह ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जिसके बाद फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था, लेकिन अब फिल्म ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है. जिसकी वजह से फैंस काफी ज्यादा मायूस नजर आ रहे हैं. इस वजह से किरण राव और आमिर खान भी काफी ज्यादा दुखी हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख शेयर किया है.
ऑस्कर से बाहर हुई लापता लेडिज
17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉटलिस्ट हुई 15 फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की गई थी. जिसे वैरायटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. ऑस्कर 2025 की इस लिस्ट में दूर-दूर तक किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' का नाम नहीं है. फिल्म भले ही इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बनाने में सफल ना हुई हो, लेकिन यूके की तरफ से भेजी गई ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी की क्राइम ड्रामा फिल्म 'संतोष' इस कैटेगरी अगले राउंड के लिए शॉट लिस्ट की गई है.
आमिर खान का छलका दर्द
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है. जिसमें उन्होंने फिल्म के बाहर होने पर दुख जताया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'लापता लेडीज़ इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस यात्रा के दौरान हमें मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं.' इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस की ओर से हम अकादमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया. यह सम्मान की बात है कि हमारी फिल्म को दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल किया गया. हम उन सभी दर्शकों के दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे फिल्म के प्रति अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया.'
15 टीमों को दी बधाई
वहीं इस दौरान आमिर खान और उनकी टीम की तरफ से उन 15 फिल्मों की टीम को बधाई दी है. जो ऑस्कर 2025 की रेस में अभी भी शामिल है. आमिर की तरफ से कहा गया कि हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीम को बधाई देते हैं और उन्हें अगले लेवल के लिए बेस्ट ऑफ लक कहते हैं. ये हमारे लिए अंत नहीं है. एक कदम आगे बढ़ने का मौका है. हम आने वाले समय में और भी मजबूत कहानी को पेश करेंगे.'
फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म की कमाई की बात करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20.24 करोड़ की कमाई की थी. मूवी की ओपनिंग 75 लाख से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई. दुनियाभर में मूवी की कमाई 25.26 करोड़ तक पहुंची थी. फिल्म में पुलिस का रोल रवि किशन ने किया है. वहीं नितांशी गोयल और प्रतिभा राणा लापता लेडिज थीं.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सेली और सचिन के बीच दिखेगा रोमांस, रौशनी होगी परेशान