स्टेज पर नाचने वाली अब बॉलीवुड में बिखेरेंगी जलवा, इस डायरेक्टर ने किया फिल्म ऑफर

बिहार की डांसर वायरल गर्ल काजल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं हाल ही में उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी मिला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने उन्हें काम करने का ऑफर दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
वायरल गर्ल काजल

वायरल गर्ल काजल

बिहार के सोनपुर मेले में लगे थिएटर में काजल इन दिनों डांस कर रही हैं. वहीं अब हाल ही में उन्हें बॉलीवुड से ऑफर भी मिल गया है. दरअसल, काजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करण जौहर की ओर से काम करने के लिए मौका दिया गया है. काजल सोनपुर मेले में सबसे ज्यादा लोग वायरल गर्ल काजल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 17 साल की उम्र से वह शादी और बाकी कार्यक्रमों में डांस कर रही हैं. वहीं काजल ने बताया कि 3 से 4 महीने पहले उनकी मुलाकात करण जौहर से हुई थी. वह बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है. 

Advertisment

खेसारी लाल की एल्बम में कर चुकी काम 

काजल मूल रूप से यूपी के बिजनौर की रहने वाली है. उन्हें शुरू से ही डांस का काफी ज्यादा शौक था. काजल थिएटर के अलावा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. उनके पिता नहीं हैं उन्होंने बताया कि पिता के निधन के बाद उनके चाचा ने उन्हें घर से निकाल दिया था. काजल थिएटर के साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भी खूब काम करती हैं. काजल की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. भोजपुरी दर्शक काजल को खूब पसंद करते हैं.

17 साल से किया शादी में डांस

सोनपुर मेले में लगे थिएटर में काजल इन दिनों डांस कर रही हैं. सोनपुर मेले में लगे थिएटर का काम खत्म होने के बाद वह बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए मुंबई जाएंगी. काजल वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हैं. काजल 17 साल की उम्र से शादी और अन्य प्रोग्राम में डांस कर रही हैं. वायरल गर्ल काजल को देखने के लिए सोनपुर मेले में लोग पहुंच रहे हैं. भोजपुरी में काम करने के लिए काजल ने भोजपुरी भाषा हमने सीख ली है.

लोगों ने किए गंदे इशारे 

थिएटर में कामकाज को लेकर काजल ने बताया कि उन्हें कई बार लगा कि वे थिएटर छोड़कर भाग जाएं, लेकिन हिम्मत नहीं हो पा रही थी. मुझे रास्ते याद नहीं थे. ताले बंद रहते थे. डांस के दौरान दर्शक गंदे-गंदे इशारे करते हैं. इनाम देने के बहाने बैड टच करते हैं. इन सब चीजों से मुझे बहुत बुरा लगता था लेकिन इसी थिएटर से कुछ पैसा मिल जाता था जिससे मेरा परिवार चलता है. थिएटर के पैसों से भाई-बहन को पढ़ाया. मजबूरी में मुझे अपनी छोटी बहन की शादी बचपन में ही करनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की हालत होगी खराब, बहन के लिए प्यार को दाव पर लगाएगी राही

 

director karan johar Entertainment News in Hindi Sonpur Mela Bhojpuri news songs Viral Girl Dancer Kajal bhojpuri news Bihar News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment