मां महिमा चौधरी से भी ज्यादा सुंदर हो गई है आर्यना, 18वें बर्थडे की तस्वीर देख लोग बोले- 'इसे हीरोइन बनाओ'

Mahima Chaudhry Daughter Aryana: महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है, जिसकी बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की. अरियाना की खूबसूरती देख लोग उन्हें फिल्मों में देखने की मांग कर रहे हैं.

Mahima Chaudhry Daughter Aryana: महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है, जिसकी बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की. अरियाना की खूबसूरती देख लोग उन्हें फिल्मों में देखने की मांग कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aaryana chaudhary

Mahima Chaudhry Daughter Aryana

Mahima Chaudhry Daughter Aryana: इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का जलवा देखने को मिल रहा है. फिर चाहे वो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हो या फिर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली, हर ओर बस इनकी ही चर्चा होती रहती है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है, जिसकी बर्थडे सेलिब्रेशन (Aryana Chaudhary Birthday) की वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की. अरियाना की खूबसूरती देख लोग उन्हें फिल्मों में देखने की मांग कर रहे हैं.

Advertisment

बेहद खूबसूरत हैं आर्यना

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Aryana Chaudhry) की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है. एक्ट्रेस ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अरियाना केक कट करने से पहले विश मांगती दिख रही हैं. वहीं महिमा बेटी को प्यार से निहार रही हैं. आर्यना चौधरी की बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें, मासूम चेहरा और प्यारी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया है. अरियाना अपनी मां महिमा से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है और इस वीडियो पर  भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि महिमा चौधरी की बेटी खूबसूरती में उनसे भी आगे है. 

हीरोइन बनाने की कर रहे मांग

अरियाना की खूबसूरती देख लोग उनकी हीरोइन बनने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'कोई इसे हीरोइन बनाओ, ये बहुत प्यारी है यार'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये बहुत ज्यादा सुंदर है.' तीसरे यूजर ने लिखा- ' अरियाना बला सी खूबसूरत है.' वहीं कई लोगों ने अरियाना को मां की कॉपी बताया. एक ने कहा कि 'दांत, बाल, स्माइल, स्किन, सब कुछ सेम टू सेम है.' ये पहली बार नहीं है जब महिमा की बेटी ने फैंस का ध्यान खींचा है. वो जब भी कैमरे पर आती हैं अपनी सादगी से लोगों का मन मोह लेती हैं. हाल ही में महिमा ने बेटी अरियाना के ग्रैजुएशन की तस्वीरें भी शेयर कीं थी. बता दें, अरियाना भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त का माधुरी दीक्षित संग रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल? देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

राम चरण की फिल्म की चल रही थी शूटिंग, अचानक हुआ कुछ ऐसा पानी में बह गया पूरा सेट, जैसे-तैसे लोगों ने बचाई जान

 

Mahima Chaudhary Mahima Chaudhary news Mahima Chaudhary daughter mahima chaudhary daughter video aryana chaudhry aryana chaudhry birthday
      
Advertisment