संजय दत्त का माधुरी दीक्षित संग रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल? देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

Sanjay Dutt Viral Video: संजय दत्त का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर एक हसीना संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये माधुरी दीक्षित है. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.

Sanjay Dutt Viral Video: संजय दत्त का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर एक हसीना संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये माधुरी दीक्षित है. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
ेsanjay dutt

Sanjay Dutt Viral Video

Sanjay Dutt Viral Video: बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार वो किसी विवाद या फिर को लेकर चर्चा में नहीं आए, बल्कि उनका एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को वो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) संग रोमांटिक होते हुए दिखें. एक्टर ने पहले डांस किया और फिर माथे पर किस भी किया. लेकिन असल में वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. चलिए जानते हैं क्या है माजरा.

Advertisment

संजय दत्त का वीडियो वायर

दरअसल, हाल ही में संजय दत्त अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी अटेंड करने के लिए पहुंचे थे. जहां, से एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक महिला के साथ डांस करते दिखें. ये और कोई नहीं एक्टर की पत्नी मान्यता दत्त है. वीडियो में दोनों संजय दत्त की फिल्म वास्तव के गाने मेरी दुनिया है पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों रोमांटिक डांस कर रहे हैं और लास्ट में संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के माथे पर किस भी किया. जिसे देखकर वहां बैठे लोग हूटिंग करने लगते हैं. लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो पहली नजर में देख लोग कंफ्यूज हो गए. 

लोगों को नजर आई माधूरी

ेsanjay MADHURI

संजय दत्त और मान्यता का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन जैसे ही लोगों ने इसे देखा तो उन्हें मान्यता पहली नजर में माधुरी दीक्षित की तरह लगी. एक यूजर ने लिखा- 'पहले लुक में तो माधुरी लगी थी.' दूसरे ने लिखा- 'मुझे लगा माधुरी दीक्षित है.' तीसरे ने कमेंटे किया- 'बिल्कुल ऐसा लगा, जैसे माधुरी के साथ परफॉर्मेंस दी हो.' वहीं एक ने लिखा- 'दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.' वहीं, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी फिल्म  हाउसफुल 5 हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. वहीं वो बागी 4 में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news Madhuri Dixit latest news in Hindi Sanjay Dutt video maanyata dutt मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment