राम चरण की फिल्म की चल रही थी शूटिंग, अचानक हुआ कुछ ऐसा पानी में बह गया पूरा सेट, जैसे-तैसे लोगों ने बचाई जान

Ram Charan Movie Set: साउथ स्टार राम चरण के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक असिस्टेंट कैमरामैन और कुछ क्रू मेंबर्स को चोटें आई.

Ram Charan Movie Set: साउथ स्टार राम चरण के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक असिस्टेंट कैमरामैन और कुछ क्रू मेंबर्स को चोटें आई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ram charan

Ram Charan Movie Set

Ram Charan Movie Set: साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) और निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Sidharth) की अपकमिंग मूवी 'द इंडिया हाउस' (The India House) के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. शूटिंग के दौरान अचानक पूरा सेट पानी में बह गया. इस हादसे में एक असिस्टेंट कैमरामैन और कुछ क्रू मेंबर्स को चोटें आई. वहीं, कई लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि सेट पूरा तहस-नहर हो गया. चलिए जानते हैं.

Advertisment

फिल्म के सेट में हुआ क्या?

दरअसल, राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’की शूटिंग चल रही थी. तभी अचानक समुद्र के सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ी पानी की टंकी फट गई, जिससे सेट पर बाढ़ जैसे हालात बन गए और हर जगह पर पानी भर गया. एक सहायक कैमरामैन को गंभीर चोटें आईं, और कई अन्य लोग भी घायल हो गए. इस घटना से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है.सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें पूरे सेट पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. टीम के लोग खुद को बचाते और समान को सुरक्षित रखते नजर आ रहे हैं.

क्या है इस फिल्म की कहानी?

बता दें ‘द इंडिया हाउस’ राम चरण द्वारा प्रोड्यूस की जा रही पहली फिल्म है, जिसकी घोषणा 2023 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर की गई थी.मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा प्रोमो जारी किया था, जिसमें निखिल सिद्धार्थ के साथ दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आए थे. ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म मानी जा रही है, जिसकी कहानी देशभक्ति से जुड़ी है.  दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है. फिल्म का निर्देशन राम वंसी कृष्णा कर रहे हैं, जो इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. 

 ये भी पढ़ें- क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ram Charan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ ram charan movie set The India House
      
Advertisment