'15 दिन हो गए उसके बिना', बच्चों से मिलने के लिए तड़प रही माही विज, तलाक की खबरों के बीच शेयर की वीडियो

Mahhi Vij Viral Video: जय भानुशाली संग तलाक की खबरों के बीच अपने बच्चों से दूर हैं माही विज. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर इस बारे में बात की.चलिए देखते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Mahhi Vij Viral Video: जय भानुशाली संग तलाक की खबरों के बीच अपने बच्चों से दूर हैं माही विज. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर इस बारे में बात की.चलिए देखते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mahhi Vij

Mahhi Vij Photograph: (Mahhi Vij Instagram)

Mahhi Vij Viral Video: छोटे परदे के मसहूर कपल एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है, यहां तक कि दोनों ने तलाक के पेपर्स पर भी साइन कर दिए हैं. हालांकि अभी कर ना तो जय और ना ही माही की ओर से इसे लेकर कुछ कहा गया है. इस बीच अब माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों से 15 दिनों से दूर हैं. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Advertisment

बच्चों की याद में तड़प रही माही?

माही विज इस समय जय संग तलाक को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि वो अपने बच्चों से 15 दिनों से दूर हैं और उन्हें मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'हैलो गाइज, आज लखनऊ में मेरा आखिरी दिन है. कल मैं अपनी बच्ची के साथ रहूंगी. मुझे उसकी कितनी याद आ रही है मैं शब्दों में बता भी नहीं सकती. लगभग 15 दिन हो गए हैं उसके बिना. मैं अपने बच्चों - खुशी, राजवीर और तारा को गले लगाने के लिए बेताब हूं. आई लव यूं.' 

कहां हैं माही के बच्चे?

दरअसल, माही के बच्चे पिछले कुछ दिनों से पिता जय भानुशाली के साथ वेकेशन पर हैं. जय अपने बच्चों के टोक्यो घूमाने लेकर गए है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ट्रीप की ढेर सारी वीडियो और फोटोज शेयर की है. वहीं, उनके साथ माही को ना देखकर अब लोग दोनों की तलाक की खबरों को सच मान रहे हैं. बता दें, जय और माही ने एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर भी लंबे समय से कुछ पोस्ट नहीं किया है. दोनों को साथ में आखिरी बार बेटी तारा के बर्थडे पर देखा गया था. बता दें, कपल ने  साल 2011 में शादी की थी और अब ये कपल 14 साल बाद अलग हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सालों दर्द झेलकर मां बनी थीं माही विज, जय से तलाक के बाद क्या छिन जाएगी बेटी की कस्टडी?

ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही विज, तलाक पेपर्स पर भी कर दिए साइन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mahhi Vij Mahhi Vij Jay Bhanushali मनोरंजन न्यूज़ Mahhi Vij Divorce Jay Bhanushali Divorce
Advertisment