सालों दर्द झेलकर मां बनी थीं माही विज, जय से तलाक के बाद क्या छिन जाएगी बेटी की कस्टडी?

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरों के बीच बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनके बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी. चलिए जानते हैं-

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरों के बीच बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनके बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Maahi Vij-Jay

Maahi Vij-Jay Bhanushali Photograph: (Maahi Vij Instagram)

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर दावा किया जा रहा है कि कपल ने कुछ महीनों पहले ही डिवोर्स फाइल किया था, और दोनों तलाक के पेपर्स पर भी साइन कर चुके हैं. इन सबके बीच अब लोगों के मन में बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर तलाक होता है कि दोनों के बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं जय-माही

बता दें, जय और माही शादी के 9 साल बाद पैरेंट्स बने थे. हालांकि इससे पहले दोनों दो बच्चों को गोद ले चुके थे. लेकिन साल 2019 में IVF के जरिए माही प्रेग्नेंट हुई थी. उन्होंने इस बारे में खुद देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में बात की थी और बताया था कि वो कितनी मुश्किलों से गुजरी थी. माही ने कहा था कि वो शादी के बाद ही मां बनना चाहती थी और  4-5 बच्चे चाहती थी. लेकिन जय उस समय तैयार नहीं थे. फिर एक्ट्रेस ने  32 साल की उम्र आईविएफ सफर शुरू किया था. लेकिन दो बार ये फेल हो गया था और उनके एग्स भी खत्म हो गए थे. जिस वजह से माही दोबारा  एग्ज रिट्रीव के प्रॉसिजर से गुजरी हैं. 

बेहद दर्द सहकर बनी थी मां

माही ने पॉडकास्ट में बताया था कि IVF जर्नी के दौरान वो बेहद दर्द में रही. उन्होंने कहा था- 'मुझे बहुत दर्द से गुजरना पड़ा. मतलब, एक समय पर तो मैं एडमिट भी हुई थी एक दिन के लिए क्योंकि मुझे बहुत ब्लीडिंग हो रही थी. तीसरी बार मैंने कहा अब मैं कोशिश नहीं करूंगी मैं सेव कर के रखूंगी. जब जिसका टाइम है और जिसकी किस्मत में जो लिखा है वो होना ही है. फिर मैंने कोशिश की जब मैं 36 साल की थी, पॉजिटिव आने पर मैं रो पड़ी थी.' वहीं, अब खबर आ रही है कि तलाक के बाद जय-माही अपने तीनों बच्चों तारा, राजवीर और खुशी की मिलकर परवरिश करेंगे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि तलाक का असर बच्चों पर पड़ें.

ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही विज, तलाक पेपर्स पर भी कर दिए साइन?

ये भी पढ़ें-  'तेजाब' में माधुरी के हीरो होते आदित्य पंचोली, सालों बाद अनिल कपूर पर भड़कें, बोलें- 'बड़े भाई के जरिए मुझे निकाला'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jay Bhanushali Jay Bhanushali Divorce Mahhi Vij Mahhi Vij Jay Bhanushali Mahhi Vij Divorce
Advertisment