'तेजाब' में माधुरी के हीरो होते आदित्य पंचोली, सालों बाद अनिल कपूर पर भड़कें, बोलें- 'बड़े भाई के जरिए मुझे निकाला'

Aditya Pancholi on Tezaab: आदित्य पंचोली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें की वजह से 'तेजाब' से रिप्लेस किया गया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है.

Aditya Pancholi on Tezaab: आदित्य पंचोली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें की वजह से 'तेजाब' से रिप्लेस किया गया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aditya Pancholi

Aditya Pancholi Photograph: (Aditya Pancholi X/ Social Media)

Aditya Pancholi on Tezaab: साल  1988 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, वहीं इसके गाने आज तक लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने 37 साल पुरानी फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अपोजिट कास्ट किए गए थे. लेकिन उन्हें एक एक्टर ने अपनी बड़े भाई की मदद से रिप्लेस कर दिया. 

Advertisment

आदित्य पंचोली ने कही ये बात

आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए बताया कि उन्हें तेजाब के लिए कास्ट किया गया था. एक्टर ने लिखा- 'मैं ‘तेजाब’ (1988) में माधुरी दीक्षित के साथ लीड रोल के लिए चुना गया था. निर्देशक एन. चंद्रा इसकी पुष्टि कर सकते हैं. वे अभी भी एक्टिव हैं. बदकिस्मती रही कि एक एक्टर ने अपने बड़े भाई (जो अभी भी एक्टिव हैं) के जरिये निर्देशक के निर्णय को प्रभावित किया और मुझे रिप्लेस कर दिया. बाकी इतिहास है.' 

Aditya Pancholi (1)
Aditya Pancholi Photograph: (Aditya Pancholi X Post)

अनिल कपूर पर साधा निशाना

मालूम हो कि तेजाब में  माधुरी के साथ लिड रोल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आए थे और जिस तरह से आदित्य ने बताया कि एक्टर ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उन्हें रिप्लेस किया तो लोगों का मनना है कि वो बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बात कर रहे थे. एक्टर ने बिना नाम लिए अनिल और बोनी दोनों पर निशाना साधा है. आदित्य ने अपने पोस्ट में आगे फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति को लेकर लिखा- 'मैंने हाल में एक एक्टर को अपनी नई रिलीज का प्रमोशन करते हुए नेपोटिज्म पर चर्चा करते देखा. मैं साफ कहना चाहता हूं, फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति नेपोटिज्म से कहीं ज्यादा गहरी है.'

ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता के दामाद की एक्स पत्नी थी ये एक्ट्रेस, राजघराने से रखती है तालुक्क, कभी प्रधानमंत्री थे परदादा

ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर को परेश रावल और आशुतोष राणा के बीच होगी टक्कर, दोनों की फिल्मों के बीच होने वाला है क्लैश

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aditya Pancholi Anil Kapoor Madhuri Dixit Film Tezaab
Advertisment