नीना गुप्ता के दामाद की एक्स पत्नी थी ये एक्ट्रेस, राजघराने से रखती है तालुक्क, कभी प्रधानमंत्री थे परदादा

Bollywood Actress: हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Bollywood Actress: हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aditi Rao (1)

Aditi Rao Photograph: (Social Media)

Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ से की थी और फिर हिंदी सिनेमा में भी नाम कमाया. हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रही हैं. ये एक्ट्रेस राजघराने से तालुक्क रखती है, इतना ही नहीं इनके परदादा अकबर हैदरी (Akbar Hydari) साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री थे. वहीं, अपनी लव लाइफ को लेकर भी ये हसीना खूब चर्चे में रही. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, राजघराने से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की, जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1978 को हैदराबाद में हुआ था और वो अपना 47वां जन्मदिन (Aditi Rao Hydari Birthday) मना रही हैं. अदितिहैदराबाद के तैयबजी-हैदरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा अकबर हैदरी हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के राज्यपाल थे. एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत  सपोर्टिंग रोल में 2006 में साउथ फिल्म प्रजापति से की थी. फिर 2009 में फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में कदम रखा. 

23 की उम्र में कर ली थी शादी

अदिति राव हैदरी ( (Aditi Rao Hydari) ने दिल्ली 6 के बाद धोबी घाट, ये साली जिंदगी, रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, खूबसूरत, वजीर, फितूर, पद्मावत, दास देव, अजीब दास्तां जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर वो अपनी पहचान नहीं बना बनाई. वहीं, बताया जाता है कि जब अदिति का बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं हुआ था तो उन्होंने 23 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) से शादी कर ली थी. लेकिन, चार साल बाद दोनों  का तलाक हो गया था. बता दें, अदिती के बाद सत्यदीप मिश्रा ने नीना गुप्ता की बेटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता साल 2023 में शादी की थी. 

अदिति राव ने फिर बसाया घर

अदिति राव हैदरी की लव लाइफ की बात करे तो पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस का प्यार से भरोसा उठ गया था. लेकिन फिर साल 2021 में उनकी मुलाकात एक्टर सिद्धार्थ से फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई. यहां से दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. कपल ने 28 मार्च 2024 को सगाई की और 16 सितंबर 2024 को एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से शादी कर ली. अब हसीना सिद्धार्थ संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार हीरामंडी में देखा गाया था. वहीं, वो जल्द ही इम्तियाज अली की सीरीज 'ओ साथी रे' में नजर आने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर को परेश रावल और आशुतोष राणा के बीच होगी टक्कर, दोनों की फिल्मों के बीच होने वाला है क्लैश

Neena Gupta मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi aditi rao hydari Birthday Aditi Rao Hydari
Advertisment