/newsnation/media/media_files/2025/10/29/maharani-4-2025-10-29-15-56-02.jpg)
Maharani 4 Photograph: (Sonyliv)
Maharani 4 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज महारानी को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं, अब ये सीरीज अपने चौथे सीजन के साथ वापस लौट रही है. ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती बनकर लोगों का मनोरंजन करने आ रही हैं. इस सीजन में पहले से भी ज्यादा राजनीतिक षड्यंत्र देखने को मिलने वाला है. चलिए देखते हैं, ट्रेलर में क्या कुछ खास होगा.
'प्रधानमंत्री' की कुर्सी की लड़ाई
‘महारानी 4’ के ट्रेलर (Maharani 4 Trailer)में देखने को मिला है कि इस बार भारती देवी अकेली नहीं है, बल्कि उनके साथ उनकी पूरी फौज हैं. इस बार उनके बेटी और बेटे की भी शो में एंट्री हो गई है. भारती की बेटी का रोल श्वेता प्रसाद ने निभाया है, जो मां की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. दूसरी ओर भारती देवी प्रधानमंत्री बनने की लड़ाई लड़ती दिखेंगी. इस बीच सीरीज में ट्विस्ट तब आएगा, जब 10 साल पुराने केस में भारती देवी को फंसाने की कोशिश की जाएगी. अब भारती देवी इससे कैसे बेचेगी ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा.
कब रिलीज होगी सीरीज?
बता दें कि, ‘महारानी’ के तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पहले सीजन में भारती देवी अकेली सत्ता के लिए लड़ती दिखी थीं, लेकिन अब चौथे सीजन (Maharani 4) उनका पूरा परिवार उनके साथ है. एक तरफ बेटा और दूसरी तरफ बेटी उनका साथ देगी, लेकिन इस बीच भारती देवी अपने परिवार की अंदरूनी लड़ाई भी लड़ती दिखेंगी. इस सीरीज को 7 नवंबर से सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं, इस बार शो में कई अन्य नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं, जिनमें श्वेता बसु (Shweta Basu), प्रमोद पाठक, शार्दुल भारद्वाज, अमित सियाल, कनी कुसरुति और विनीत कुमार जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.
ये भी पढे़ं- दिलजीत दोसांझ ने छूए बिग बी के पैर, तो भड़के अलगाववादियों ने दे डाली धमकी, 1984 से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड वॉर II के समय की चीजों से सजा है डायना पेंटी का 100 साल पुराना घर, देखें इनसाइड फोटोज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us