/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diljit-dosanjh-amitabh-bachchan-1-2025-10-29-13-52-05.jpg)
diljit dosanjh-Amitabh Bachchan Photograph: (SonyTV)
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने गाने और फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनके बयान वायरल हो जाते हैं तो कभी किसी और वजह से एक्टर छाए रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (Kaun Banega Crorepati 17) के सेट पर पहुंचे थे और उन्होंने बिग बी के पैर छूए थे. जिस वजह से दिलजीत को अलगाववादियों ने धमकी दी है. ये मामला अमिताभ बच्चन से जुड़ा है, चलिए जानते हैं, इस बारे में-
बिग बी के पैर छूकर फंसे दिलजीत
हाल ही में दिलजीत दोसांझ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (Kaun Banega Crorepati 17) के सेट पर पहुंचे थे. जिसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर आमिताभ बच्चन पैर छूते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एक्टर को अलगाववादियों ने धमकी दी है. साथ ही उनके ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को तुरंत बंद करने की मांग की है. अलगाववादियों ने बयान जारी कर कहा, 'दिलजीत ने अमिताभ के पैर छूकर 1984 सिख नरसंहार के हर शिकार, विधवा और अनाथ का अपमान किया है. '
क्या है 1984 से जुड़ा मामला?
बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachahn) पर अलगाववादियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को 'खून का बदला खून' जैसे नारे लगाकर हिंदुस्तानी भीड़ को भड़काया, जिससे 30,000 से ज्यादा सिखों की हत्या हुई थी.' बता दें, इन अलगाववादियों पर 2019 से भारत में बैन लगा हुआ है, इसलिए उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी दक्षिण एशियाई देश के नागरिकों को दिखाई नहीं देते हैं. दूसरी और अब दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया वाला कॉन्सर्ट खतरे में आ गया है. अलगाववादियों ने 1 नवंबर को कॉन्सर्ट करने को एकदम गलत बताया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द ही सनी देओल के साथ बॉर्डर 2 में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं- वर्ल्ड वॉर II के समय की चीजों से सजा है डायना पेंटी का 100 साल पुराना घर, देखें इनसाइड फोटोज
ये भी पढ़ें- 'पब्लिसिटी स्टंट है', इस खास शख्स ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर दिया बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us