/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diana-penty-1-2025-10-29-12-34-31.jpg)
Diana Penty Photograph: (Farah Khan Youtube)
Diana Penty House Inside Photos: बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग से फैंस की फेवरेट बन गई हैं. वह अपने कुक दिलीप संग सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और मजेदार किस्से शेयर करती हैं. हाल ही में फराह एक्ट्रेस डायना पेंटी के घर पहुंचीं, जब फराह ने डायना पेंटी के इस लग्जरी से भरे घर में एंट्री की तो वो हैरान रह गईं. एक्ट्रेस का घर बेहद आलीशान है और 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. चलिए देखते हैं, एक्ट्रेस के घर की इनसाइड फोटोज.
100 साल से भी ज्यादा पुराना है घर
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diana-penty-house-2025-10-29-13-04-35.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diana-penty-house-1-2025-10-29-13-05-06.jpg)
डायना का 100 साल पुराना घर दो मंजिला है. नीचे एक्ट्रेस का परिवार और ऊपर वो रहती है. एक्ट्रेस के घर में फर्नीचर से लेकर सजावट तक, हर चीज सालों पुरानी है. आर्किटेक्चर, ऊंची छतें, फर्श से छत तक की खिड़कियां, लकड़ी की सीढ़ियां, बड़े दरवाजे और एक हरियाली वाला बरामदाकॉलोनियल जमाने के कॉटेज का आकर्षण दिखाता है.
दूसरे वर्ल्ड वॉर के समय की चीजें
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diana-penty-house-4-2025-10-29-13-05-22.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/29/diana-penty-house-5-2025-10-29-13-05-45.jpg)
वहीं, डायना के घर में लिविंग एरिया में में एक अजीब सी चीज रखी है. जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. इसके बारे में डायना ने बताया कि वो उनके दादाजी या पर-दादाजी को गिफ्ट किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो शायद दूसरे वर्ल्ड वॉर के समय का है. इसके अलावा एक्ट्रेस के घर की बालकनि भी बेहद बड़ी है. घर के चारों ओर हरियाली है. एक्ट्रेस के जैसा घर मुंबई शहर में कम ही देखने को मिलता है.
खुद को लकी समझती हैं डायना
डायना पेंटी ने बताया कि उनकी 14 पीढ़ियां इस आलीशान घर में रह चुकी हैं. यह घर पूरे 100 साल पुराना है. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि वो खुद को लकी समझती है, कि उनके पास उनके पूर्वजों का घर हैं. वहीं, फराह ने एक्ट्रेस के घर को शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के लिविंग रूम जितना बड़ा बताया . इतना ही नहीं फराह ने तो डायना के घर को बकिंघम पैलेस से भी कंपेयर कर दिया. वहीं, डायना पेंटी के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्बें वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर में देखा गया. वहीं, उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म 'कॉकटेल' से किया था. इसके बाद उन्हें 'हैपी भाग जाएगी' और 'परमाणु' में देखा गया था.
ये भी पढे़ं- मौत के बाद सतीश शाह को 'पद्मश्री' दिलाने की अपील, FWICE ने पीएम मोदी को लिखा खत
ये भी पढे़ं- सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us