2 साल पहले टूटी थी सगाई, अब फिर 'महाभारत' की कुंती को हुआ प्यार, पार्टनर संग शेयर की फोटोज

Shafaq Naaz Relationship: महाभारत में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने पार्टनर संग अपनी फोटोज शेयर की हैं.

Shafaq Naaz Relationship: महाभारत में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने पार्टनर संग अपनी फोटोज शेयर की हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shafaz Naaz

Shafaz Naaz Photograph: (Shafaz Naaz/Instagram)

Shafaq Naaz Relationship: टीवी की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. इनमें से ही एक हैं,  महाभारत में कुंती के रोल में नजर शफख नाज जिनकी एक्टिंग आज भी लोगों को याद है.  अपनी सादगी  और  मजबूती से भरे उस किरदार की वजह से एक्ट्रेस ने घर-घर पहचान बनाई थी. पिछले काफी समय से शफक अपनी पर्सनल लाइफ और भाई-बहन संग रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है. 

Advertisment

पार्टनर का फेस किया रिवील

शफक नाज (Shafaq Naaz) ने वैसे तो कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन लंबे समय से वो पर्दे से दूर है. इस बीच शफक ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर संग कई रोमांटिक फोटोज शेयर की है.  फोटोज में एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड की बांहों में देखा जा सकता है, इसके अलावा वो शफक को किस करते भी दिख रहे हैं. शफक ने इस शख्स को अपना 'घर' बताया है. हालांकि ये शख्स कौन है, क्या करता है और इनका क्या नाम है, इसे लेकर शफक ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं, फैंस अब शफक को बधाई दे रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट में तो ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. लेकिन शफक ने इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है.

परिवार संग चल रही है अनबन

वहीं, आपको बता दें कि शफक नाज एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) और शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन है. कुछ समय पहले शीजान और फलक ने बताया था कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है. शीजान ने बताया था कि शफक को उनसे और उनकी बहन से नाराजगी थी, क्योंकि वो खुद को इग्नोर्ड किड समझती थी और उसने ही दोनों से अलग होने का फैसला किया था. वहीं, शीजान और फलक ने बताया कि वो अपनी बहन से इसलिए नाराज थे क्योंकति जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, तो वे उनसे मिलने नहीं गई. दोनों ने कहा था कि शफक को मां के साथ संबंध बनाए रखने चाहिए थे. वहीं., अब जह शफर ने अपना रिश्ता कंफर्म किया है तो बहन फलक नाज, भाई शीजान और मां की ओर से अब बधाई नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Baahubali The Epic BO Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने मचाया धमाल, पहले दिन ही 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Allu Arjun के भाई ने की सगाई, जानें कौन हैं अल्लू सिरीश की होने वाली दुल्हन नयनिका?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi mahabharat shafaq naaz boyfriend Shafaq naaz
Advertisment