Allu Arjun के भाई ने की सगाई, जानें कौन हैं अल्लू सिरीश की होने वाली दुल्हन नयनिका?

Allu Sirish Engagement: अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रंड नयनिका से सगाई कर ली है. ऐसे में जानते हैं, कौन है सिरीश की होने वाली दुल्हन और क्या करती हैं.

Allu Sirish Engagement: अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश ने गर्लफ्रंड नयनिका से सगाई कर ली है. ऐसे में जानते हैं, कौन है सिरीश की होने वाली दुल्हन और क्या करती हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Allu Sirish

Allu Sirish Photograph: (Allu Sirish Instagram)

Allu Sirish Engagement: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा के बाद से ग्लोबल स्टार बन गए है. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग के बीच उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है. एक्टर के छोटे भाई अल्लू सिरीश ने 31 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रंड नयनिका (Nayanika) से सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि सिरीश की होने वाली दुल्हन कौन हैं और क्या करती हैं. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

नहीं हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन

अल्लू सिरीश ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई का प्लान बनाया था, लेकिनचक्रवात मोंथा ने उनके आउटडोर इंगेजमेंट के प्लान पर पानी फेर दिया था. ऐसे मनें सिरीश ने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इनडोर ही अपनी अपनी मंगेतर को अंगूठी पनाई. एक्टर ने एक्स पर सेरेमनी की फोटोज शेयर की, जिसमें दोनों कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. अल्लू सिरीश ने सफेद रंग का कुर्ता सेट और उनकी मंगेतर नयनिका ने लाल लहंगा पहना था. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'आखिरकार और खुशी से अपनी लव ऑफ लाइफ नयनिका से सगाई कर ली.'

कौन हैं नयनिका?

अल्लू अर्जुन के छोटे भाई सिरीश की होने वाली पत्नि नयनिका हैदराबाद  से ही तालुक्क रखती हैं, उनकी परवरिश के संपन्न परिवार से हुई है, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. नयनिका बिजनेस घराने से आती हैं. हालांकि वो करियर में क्या करती है, इसे लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, अल्लू सिरीश की बात करे तो उन्हें आखिरी बार साल 2024 में फिल्म 'बडी' में गेखा गया था. ये एक  एक्शन-कॉमेडी-फैंटेसी जॉनर की फिल्म थी. हालांकि सिरीश अपने बड़े भाई अर्जुन की तरह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं  कर पाए, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगो को पसंद है.

ये भी पढ़ें- 89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल से आया हेल्थ अपडेट, ICU में भर्ती

ये भी पढे़ं- बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, जो कमाई में पति से तीन गुना हैं आगे, जानें कितनी है नेटवर्थ?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Allu Arjun latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Allu Sirish Engagement Allu Sirish Nayanika Engagement allu sirish
Advertisment