/newsnation/media/media_files/2025/11/01/dharmendra-6-2025-11-01-09-21-21.jpg)
Dharmendra Photograph: (Social Media)
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस समय अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर को अचानक 31 अक्टूबर को अस्पताल में भर्जी कराया गया था. कहा जा रहा था कि उनका रूटीन चैकअप किया जा रहा है. लेकिन अब खबर आ रही है कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था. चलिए जनते हैं अब कैसी है उनकी हालत?
डॉक्टरों ने दिया हेल्थ अपडेट
ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर जानकारी दी हैं. उन्होंने बताया, 'धर्मेंद्र सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ आए थे. वे फिलहाल ICU में हैं और सो रहे हैं. अभी घबराने की कोई बात नहीं है. उनकी हालत स्थिर है. उनका दिल सामान्य रूप से धड़क रहा है, ब्लड प्रेशर 140/80 है और बाकी सभी पैरामीटर्स भी ठीक हैं. उनका यूरीन सैम्पल भी ठीक है.' वहीं, डॉक्टर्स ने दिग्गज एक्टर को लगातार निगरानी में रहने की सलाह दी है. हालांकि उन्हें अस्पताल से कब डिस्चार्ज किया जाएगा, इसे लेकर कोई डेट नहीं बताई है.
मिलकर देखभाल कर रहे बेटे
दूसरी ओर ये खबर भी सामने आई है कि धर्मेंद्र के साथ हॉस्पिटल में उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी साथ है और मिलकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को पोस्टपोन कर दिया है और फिलहाल अपने पिता की हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें, धर्मेंद्र पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, इस साल अप्रैल में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी भी की गई थी. लेकिन 89 साल की उम्र में भी एक्टर प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2024 में आई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. वहीं, अब वो जल्द ही अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' में दिखाई देंगे.
ये भी पढे़ं- बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, जो कमाई में पति से तीन गुना हैं आगे, जानें कितनी है नेटवर्थ?
ये भी पढ़ें- Jatadhara: भारत में काला जादू के जरिये चलता है 50 करोड़ का कारोबार, जानें क्या कहती है रिपोर्ट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us