Baahubali The Epic BO Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने मचाया धमाल, पहले दिन ही 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

Baahubali The Epic BO Collection Day 1: बाहुबली के मेकर्स ने फिल्म के दोनों पार्ट्स का कम्बाइंड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है. जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में-

Baahubali The Epic BO Collection Day 1: बाहुबली के मेकर्स ने फिल्म के दोनों पार्ट्स का कम्बाइंड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है. जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Baahubali The Epic

Baahubali The Epic Photograph: (Screengrab @tseries Youtube)

Baahubali The Epic BO Collection Day 1: एसएस राजामौली की साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने लोगों को क्रेजी कर दिया था. फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई, फिर साल 2017 में 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' देखने को मिली. उस फिल्म ने भी लोगों का दिल जीता. वहीं, अब एक बार फिर से लोगों को बहुबली का एक्सपिरिंस सिनेमाघरों में लेने का मौका मिला है. मेकर्स ने दोनों फिल्मों का कम्बाइंड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' (Baahubali: The Epic) सिनेमाघरों में रिलीज कर दी है. वहीं, फिल्म की कमाई ने धमाल मचा दिया है. 

Advertisment

'बाहुबली: द एपिक'  का कलेक्शन

प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज स्टारर सुपरहिट फिल्म बाहुबली एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 2025 में रिलीज हुई कई  फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.  जिसमें सनी देओल, अक्षय कुमार सहित कई बड़े एक्टर्स की फिल्में भी शामिल है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली: द एपिक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ कमाए और स्पेशल शोज से 1.15 करोड़ कमाए, जिसे जोड़कर देखा जाए तो ये आंकड़ा कुल 10.4 करोड़ रुपये  हो गया है. 

33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली द एपिक ने पहले दिन 10.4 करोड़ रुपये कमाकर इस साल रिलीज हुई 33 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है.जिनमें मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़, द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़, परम सुंदरी- 7.37 करोड़, कुली (हिंदी)- 4.5, सन ऑफ सरदार 2- 7.25, धड़क 2- 3.65, महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़, निकिता रॉय- 22 लाख, मालिक- 4.02, आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख, मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़, मां- 4.93 करोड़ रुपये, भूल चूक माफ- 7.20 करोड़, शामिल है. केसरी वीर- 25 लाख रुपये, कंपकंपी- 26 लाख रुपये, द भूतनी- 1.19 करोड़ शामिल है. इतना ही लिस्ट में अक्षय की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी है, जिसने पहले दिन  7.84 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं, सनी की जाट ने भी 9.62 करोड़ रुपये थे.
 

ये भी पढ़ें- Allu Arjun के भाई ने की सगाई, जानें कौन हैं अल्लू सिरीश की होने वाली दुल्हन नयनिका?

ये भी पढ़ें- 89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल से आया हेल्थ अपडेट, ICU में भर्ती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Baahubali latest news in Hindi Baahubali 2 baahubali 2 box office collection मनोरंजन न्यूज़ Baahubali The Epic Baahubali The Epic box office collection
Advertisment