'ये क्या है, शब्द नहीं थे क्या?', आइकॉनिक गाना 'एक दो तीन' सुनकर ऐसा था माधुरी दिक्षित का रिएक्शन

Madhuri Dixit Reaction on Ek Do Teen Song: माधुरी दिक्षित का गाना 'एक दो तीन' सुन आज भी लोग झूम जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार में एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं आया था.

Madhuri Dixit Reaction on Ek Do Teen Song: माधुरी दिक्षित का गाना 'एक दो तीन' सुन आज भी लोग झूम जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार में एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं आया था.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Madhuri Dixit

Madhuri Dixit Photograph: (Social Media/@RadioNashaOfficial)

Madhuri Dixit Reaction on Ek Do Teen Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया है. माधुरी ने कई फिल्में दी हैं, जिसने इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्हीं में से एक फिल्म थी 1988 में आई तेजाब (Tezaab), जिसकी कहानी के साथ-साथ गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे. इसका गाना 'एक दो तीन' तो काफी पॉपुलर हुआ था और आज भी लोग इसे सुनकर झूमने लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार में एक्ट्रेस को ये गाना पसंद नहीं आया था. एक्ट्रेस ने अब खुद इसे लेकर बात की है.

Advertisment

'एक दो तीन' को लेकर माधुरी का रिएक्शन

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने हाल ही में रेडियो नशा संग बातचीत की थी. उन्होंने अपनी फिल्मों को एक्टिंग को लेकर कई खुलासे किए. इसी दौरान जब एक्ट्रेस से उनके फेमल गाने एक दो तीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये गाना पसंद नहीं आया था. माधुरी ने कहा- 'ये गाना जब मैंने पहली बार सुना, मैं कहा ये क्या गाना है, एक दो तीन... मुझे लगता है शब्द नहीं थे इनके पास. लेकिन इसके राइटर जावेद साहब थे.  फिर जब पूरा गाना सुना तो समझ में आया कि कितनी अच्छी तरीके से बनाया है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'लड़की अपने प्यार का इंतजार कर रही है और उसके आने के लिए दिन गिन रही है. तो ये बहुत प्यारा था.'

गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा किया शेयर

'एक दो तीन' गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए माधुरी ने कहा- 'सरोज जी ने मुझसे कहा, माधुरी तुम क्लासिकल करती हो. लेकिन बॉलीवुड तुमने नहीं किया, तुम्हें इसके लिए रिहर्सल करनी पड़ेगी. फिर मैंने सीखना शुरू किया. 13 दिन तक सीखने के बाद वो थक कोई और कहने लगी, जाओ तुम अपने घर.' वहीं, माधुरी ने कहा कि इस दौरान उनके दिमाग में चल रहा था कि वो अच्छा डांस कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा स्टेज पर किया है और कैमरे पर करना अलग है. माधुरी ने ये भी बताया कि इस गाने ने उन्हें कैमरा फेस करने से लेकर डांस करने तक बहुत कुछ सीखाया. वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ओटीटी पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मिसेज देशपांडे' लेकर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- कभी कमाता था 6 हजार रुपए, अब 250 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, फिटनेस में भी है हिट

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की रफ्तार, कमाई पहुंची इतने करोड़

Madhuri Dixit Film Tezaab Ek Do Teen Song
Advertisment