/newsnation/media/media_files/2025/12/17/john-2025-12-17-10-17-21.jpg)
John Photograph: (John (Instagram))
Bollywood Actor: बॉलीवुड में दो दशक से ज्यादा समय से ये एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रहा है. इस एक्टर ने हीरो से लेकर विलने तक का किरदार निभाया है और हर एक रूप में लोग इन्हें पसंद करते हैं. कड़ी मेहनत कर ये एक्टर आज 250 करोड़ का मालिक बन गया है. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर और इनके स्ट्रगल और करियर के बारे में-
क्या है इस एक्टर का नाम?
ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस से भी सुर्खियां बटोरने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) हैं. एक्टर 17 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन (John Abraham Birthday) मना रहे हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले जॉन ने कई नौकरी की है. जॉन ने एक बार खुद बताया था कि उन्हें पहली नौकरी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में मिली थी, जहां उन्हें पहली सैलरी साढ़े 6 हजार रुपये मिले थे. फिर एक्टर ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘धूम’ से मिली थी.
आज है करोड़ों के मालिक
जॉन ने अपने करियर में कई फिल्में की, जिनमें दोस्ताना, गरम मसाला, गोल, बाटला हाउस, सत्यमेव जयते, वेलकम बैक, रेस 2, हाउसफुल 2, पठान, द डिप्लोमैट का नाम शामिल है. कड़ी मेहनत कर जॉन अब्राहम आज एक फिल्म के लिए करीब 20 से 25 करोड़ रुपये तक फीस वसूलते हैं. वहीं फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 251 करोड़ (John Abraham Net Worth) रुपये है. मुंबई में उनका आलीशान घर भी है. एक्टिंग के अलावा जॉन फिटनेस फ्रीक भी है, वो मानते हैं कि अगर बॉडी को रिकवरी नहीं मिलेगी, तो प्रोग्रेस भी नहीं होगी. यही वजह है कि वो फिटनेस को पनिशमेंट नहीं बल्कि लाइफस्टाइल की तरह देखते हैं.
ये भी पढ़ें- जाति-धर्म की बेड़ियों से परे है Oscar 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘Homebound’, टॉप 15 में बनाई जगह
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की रफ्तार, कमाई पहुंची इतने करोड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us