माधुरी दीक्षित के जबरा फैन की दीवानगी, एक्ट्रेस के बर्थडे पर किया कुछ ऐसा, चारों तरफ हो रही वाहवाही

Madhuri Dixit Fan Pappu Sardar: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के जबरदस्त फैन ने उनके बर्थडे पर ऐसा काम किया. जिसकी अब चारों तरफ वाहवाही हो रही है.

Madhuri Dixit Fan Pappu Sardar: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के जबरदस्त फैन ने उनके बर्थडे पर ऐसा काम किया. जिसकी अब चारों तरफ वाहवाही हो रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhuri dixit fan

Madhuri Dixit Fan Pappu Sardar: बॉलीवुड कलाकारों के ढेर सारे फैंस आपने देखें होंगे, जो अपने फेवरेट स्टार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. एक ऐसा ही फैन  झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित का भी है, जिसका नाम पप्पू सरदार है.  पप्पू साकची बाजार में मनोहर चाट दुकान चलाते हैं और माधुरी दीक्षित के जबरदस्त फैन हैं. हर साल एक्ट्रेस का बर्थडे (Madhuri Dixit Birthday) पप्पू सरदार बेहद ही धूम-धाम और अनोखे अंदाज में मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. जिसके बाद से चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

कुछ इस तरह मनाया माधुरी का बर्थडे

माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन के मौके पर पप्पू सरदार ने तीन गरीब लड़कियों की शादी करवाई. रात 8 बजे से शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ. शादी में दुल्हा-दूल्हन के अलावा उनका परिवार भी शामिल हुई. वहीं, पप्पू (Pappu Sardar) ने नए विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी और सभी को उनके घर में इस्तेमाल होने वाली चीजे तोहफे में दी. इसके बाद रात 12 बजे उन्होंने केक काटकर एक्ट्रेस माधुरी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. वहां, मौजूद सभी लोगों ने  माधुरी दीक्षित के गानों पर जमकर डांस किया. इस मौके पर पप्पू ने कहा- 'इस बार भी मैंने अपनी बहन (माधुरी) को  जन्मदिन के अवसर पर अनमोल तोहफा दिया है. जहां मेने तीन गरीब लड़कियों का विवाह संपन्न कराया और मुझे कन्यादान करने का अवसर मिला. 

पहले भी कर चुके हैं ऐसे काम

बता दें, पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के नाम पर कई दान कर चुके हैं. वो एक्ट्रेस के जन्मदिन पर ही नहीं, त्योहारों पर भी एक्ट्रेस को याद करते हैं. जब भी हसीना की कोई फिल्म आती है तो वो लोगों को फ्री में दिखाते हैं. होली के मौके पर भी उन्होंने माधुरी के नाम पर दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाई और उनकी मदद की. बता दें, पप्पू माधुरी को अपनी बहन मानते हैं और हर उनके नाम की राखी बांधते हैं. उन्होंने अपने घर दुकान हर जगह माधुरी की तस्वीरें लगाई है. यहां तक कि वो एक्ट्रेस की पूजा भी करते हैं. जब पप्पू माधुरी से पहली बार मिले थे तो हसीना के पैर पर गिर गए थे. एक्ट्रेस ने खुद उन्हें राखी भी बांधी थी. पप्पू का कहना है कि वो मरते दम तक माधुरी को सपोर्ट करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं माधुरी दीक्षित, जानें फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करती हैं मोटी कमाई?

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit के लिए 'जी का जंजाल' बना ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News Entertainment News in Hindi pappu sardar madhuri dixit fan madhuri dixit birthday special madhuri dixit birthday Madhuri Dixit
Advertisment