Madhuri Dixit के लिए 'जी का जंजाल' बना ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

Madhuri Dixit Double Meaning Song: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक डबल मीनिंग गाने की वजह से बुरी तरह फंस गई थी. उनके ऊपर घर तोड़वे का आरोप भी लगा था. एक्ट्रेस के 58वें जन्मदिन पर जानते हैं, उनसे जु़ड़ी ये बात.

Madhuri Dixit Double Meaning Song: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक डबल मीनिंग गाने की वजह से बुरी तरह फंस गई थी. उनके ऊपर घर तोड़वे का आरोप भी लगा था. एक्ट्रेस के 58वें जन्मदिन पर जानते हैं, उनसे जु़ड़ी ये बात.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhuri d

Madhuri Dixit

Madhuri Dixit Double Meaning Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा है, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हसीना ने अपनी एक्टिंग और जडांस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इन सबके बीच हसीना का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. एक बार तो हसीना अपने एक डबल मीनिंग गाने की वजह से बुरी तरह फंस गई थी. यहां तक कि इस फिल्म की वजह से उनके ऊपर घर तोड़वे का आरोप भी लगा था. 15 मई को माधुरी अपना 58वां जन्मदिन (Madhuri Dixit Birthday) मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं, उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में- 

Advertisment

कौन-सा है ये  डबल मीनिंग गाना

madhuri (1)aaaa

साल 1993 में माधुरी और संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' के गाने ‘चोली के पीछे’ (Choli Ke Peeche) को लेकर जमकर बवाल हुआ था. भले ही ये फिल्म उस साफ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. लेकिन इसके गाने पर 'अश्लीलता' फैलाने का आरोप लगा था, जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ और गाने को बैन करने के साथ ही फिल्म की रिलीज को रोकने की भी मांग की गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब ग 32 संगठनों समेत कई लोगों ने इस गाने पर आपत्ति जताई थी, हालांकि कोर्ट ने कहा था कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. वहीं, गाना और फिल्म दोनों रिलीज किए गए और लोगों ने खूब पसंद भी किया.

घर तोड़ने का लगा आरोप

इतना ही नहीं, इस फिल्म की वजह से माधुरी पर घर तोड़ने का भी आरोप लगा था. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राखी गुलजार, रम्या कृष्णा, सुष्मिता मुखर्जी, एके हंगल, नीना गुप्ता समेत कई अन्य कलाकार नजर आए थे. वहीं, उस समय एक्ट्रेस का नाम संजय दत्त (SanjaY Dutt) के साथ जोड़ा जाता था. ऐसे में संजय की पहली पत्नी ऋचा की बहन एना ने एक्ट्रेस पर अपनी बहन का घर तोड़ने का आरोप लगाया था. हालांकि संजय और माधुरी ने लोगों के बीच कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हसीना को भूल भुलैया 3 में देखा गया था. वहीं वो रियालिटी शोज भी जज करती हैं.

ये भी पढ़ें- रीमेक निकली आमिर खान की 'Sitaare Zameen Par', इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी है हर एक सीन

latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi choli ke peeche kya hai Choli Ke Peeche madhuri dixit birthday special madhuri dixit birthday Madhuri Dixit
Advertisment