रीमेक निकली आमिर खान की 'Sitaare Zameen Par', इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी है हर एक सीन

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लेकिन इसके बाद से ही एक्टर की फिल्म पर चोरी का इल्जाम लगा है और इसे हॉलीवुड की हूबहू कॉपी बताया जा रहा है.

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लेकिन इसके बाद से ही एक्टर की फिल्म पर चोरी का इल्जाम लगा है और इसे हॉलीवुड की हूबहू कॉपी बताया जा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sitaare zameen par (1)

Sitaare Zameen Par

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी गुस्सेल और शराबी होता है. ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी के साथ ही इमोशनल तड़का भी देखने को मिल रहा है. लेकिन ट्रेलर देखने के बाद लोग एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और फिल्म को हॉलीवुड की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन सी फिल्म है जिसकी वजह से आमिर खान की फिल्म पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisment

क्या रीमेक है आमिर की फिल्म?

'सितारे जमीन पर' की कहानी की बात करें तो इसमें एक शराबी  फुटबॉल कोच की कहानी दिखाई गई है. जिसे मेंटल असाइलम में बच्चों का कोट बनाकर भेजा जाता है. उसे फिजिकली चैलेंज्ड बच्चों की टीम बनानी होती है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसे कॉपी बताया जा रहा है. दरअसल, आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर'  जेवियर फेसर की 2018 में आई स्पैनिश फिल्म  'कैंपियोन्स' (Campeone) की कॉपी  है. . इस फिल्म को इंग्लिश में साल 2023 में  'चैंपियंस' (Champions) के नाम से रिलीज किया गया था. वहीं, अब हिंदी में ये सितारे जमीन पर' के नाम से रिलीज होने जा रही है. आमिर को कॉपी फिल्म बनाता देख यूजर्स अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

आमिर को ट्रोल कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर लोग अब चैंपियन और सितारे जमीन के सीन को शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आमिर को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'सितारे जमीन पर का ट्रेलर खराब था और हर सीन ओरिजनल फिल्म चैम्पियंस ट्रेलर की नकल लग रहा था.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सितारे जमीन पर का ट्रेलर ने निराश कर दिया है. आमिर इमोशन और एक्साइटमेंट करने में फेल रहे. ये रीमेक फिल्म डिजास्टर है. आमिर खान अभी भी उस PK टोन में फंसे हुए हैं.' वहीं, रीमेक होने के बावजूद भी कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि ये फिल्म हिट साबित हो.

ये भी पढ़ें- रीम शेख की है सौतेली बहन, 4 साल पहले हुआ पेरेंट्स का तलाक, एक्ट्रेस ने खोले कई राज

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi champions Sitaare Zameen Par copy aaamir khan news Aamir Khan Sitaare Zameen Par
Advertisment