/newsnation/media/media_files/2025/05/14/0rKh4pzSrrIi07xWlNJg.jpg)
Reem Shaikh
Reem Shaikh on Personal Life: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने कई शोज में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाया है. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अली गोनी संग नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस को उनके काम के अलावा पर्सनल लाइफ के लिए काफी ट्रोल किया जाता है. अब हाल ही में रीम एक पॉडकास्ट में अपनी मां संग नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए. एक्ट्रेस ने पेरेंट्स के तलाक और सौतेली बहन का जिक्र किया.
रीम शेख का झलका दर्द
टीवी स्क्रीन पर हंसने मुस्कुराने वाली रीम के बारे में ये बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका बचपन ट्रॉमा में बीता था. हाल ही में एक पॉडकास्ट पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं डरी सहमी रहती थी. फिल्म 'तारे जमीन पर' के बच्चे की तरह. मैंने घर में हिंसा देखी थी. बाहरी दुनिया की तरह अगर घर पर भी गुस्सा और शोर सुनने को मिले तो आपका सेफ स्पेस कहां होगा.' मुझे किसी अवॉर्ड फंक्शन और पार्टी में जाने से डर लगता था.' रीम ने इस दौरान ये बात भी साफ कर दी की उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया है. उन्होंने कहा- 'हां, मेरे पेरेंट्स का तलाक हो चुका है. मैं इसे कंफर्म करती हूं. पेरेंट्स को अलग हुए 4 साल बीत गए हैं. बता दें, रीम के पित मुस्लिम और मां हिंदू है, दोनों की इंटरफेथ मैरिज हुई थी.
सौतेली बहन का किया खुलासा
इस पॉडकास्ट में रीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उनकी एक सौतेली बहन है. जो कि सोशल मीडिया पर बड़ी मिस्ट्री है. एक्ट्रेस ने कहा- 'कई लोग पूछते हैं मेरे और मां संग दिखने वाली वो लड़की कौन है.वो मेरी हाफ सिस्टर है. मेरी मां की साइड से वो मेरी बहन है. वो एयर होस्टेस है, और मेरे लिए बहन से बढ़कर है. लोग हमारे रिश्ते को लेकर मनगढ़ंत बातें बनाते रहते हैं. इसलिए अब मैं चीजों को क्लियर कर देती हूं.' वहीं, रीम की मां ने इस दौरान बताया कि लोग उन्हें बेटी के कपड़े पहनने के लिए ट्रोल करते हैं.
ये भी पढ़ें- अंकित गुप्ता से ब्रेकअप के बाद प्रियंका चौधरी ने मिस्ट्री मैन को किया Kiss, Video देख यूजर्स बोलें- 'धोखेबाज'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us