बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं माधुरी दीक्षित, जानें फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करती हैं मोटी कमाई?

Madhuri Dixit Net Worth:माधुरी दीक्षित एक समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थी. चलिए जानते हैं कि हसीना फिल्मों के अलावा और कहां से कमाई करती हैं.

Madhuri Dixit Net Worth:माधुरी दीक्षित एक समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थी. चलिए जानते हैं कि हसीना फिल्मों के अलावा और कहां से कमाई करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhuri dixitt

Madhuri Dixit

Madhuri Dixit Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बात अगर खूबसूरती और दमदार परर्फोमेंस की हो तो यहां एक ही नाम सामने आता है और वो हैं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित. एक्ट्रेस 90 के दशक की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं,उन्होंने अपने करियर में कभ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं एक समय ऐसा था जब माधुरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थी. एक्ट्रेस आज यानि 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन (Madhuri Dixit Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि हसीना फिल्मों के अलावा और कहां से कमाई करती हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि एक्ट्रेस की नेट वर्थ कितनी है. 

Advertisment

लग्जरी लाइफ जीती हैं माधुरी

माधुरी दीक्षित बेहद लग्जरी लाइफ (Madhuri Dixit Luxury Life) जीना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस के पास मुंबई में दो घर हैं. लोखंडवाला में जो घर है, उसमें आलीशान लिविंग रूम, इन-हाउस जिम, डांस स्टूडियो, वॉक-इन क्लोसेट और बहुत कुछ है. एक्ट्रेस को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. एक्ट्रेस के पास  ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड  जैसी  कई अन्य कारें हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा हसीना रियलिटी शो को भी जज करती हैं, जिसके एक सीजन के लिए वह 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

माधुरी दीक्षित की नेटवर्थ

माधुरी फिल्मों और टीवी शोज को जज करने के अलावा भी कई जगह से मोटी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. जिसके लिए हसीना 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है,. इसके अलावा एक्ट्रेस बिजनेस भी करती हैं. एक्ट्रेस ने  स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट से लेकर प्रोडक्शन हाउस चलाने तक के बिजनेस में  सफलता हासिल की . एक्ट्रेस अपने पति के साथ मिलकर ऑनलाइन डांस अकेडमी की भी मालिक है. उन्होंने पांच ब्रांड्स में भी निवेश किया है .मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले माधुरी दीक्षित की एक्ट्रेस की सालाना कमाई 12 करोड़ रूपये हैं. वहीं, उनकी कुल संपत्ति (Madhuri Dixit Net Worth) 250 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके पति भी करोड़ों की कमाई करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit के लिए 'जी का जंजाल' बना ये डबल मीनिंग गाना, एक्ट्रेस पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News Entertainment News in Hindi madhuri dixit net worth madhuri dixit birthday special madhuri dixit birthday Madhuri Dixit
Advertisment