कौन हैं अपनी बायोपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा को रिजेक्ट करने वाली मां आनंद शीला? बोलीं- 'मेरे किरदार के लिए चाहिए अलग एटिट्यूड'

मां आनंद शीला की बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा काम करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें खुद शीला ने नकार दिया, उन्होंने बताया कि किस टॉप एक्ट्रेस को वो अपने किरदार में देखना चाहती हैं. पढ़िए पूरी खबर

मां आनंद शीला की बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा काम करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें खुद शीला ने नकार दिया, उन्होंने बताया कि किस टॉप एक्ट्रेस को वो अपने किरदार में देखना चाहती हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
ma anand sheela rejected priyanka chopra for her biopic

मां आनंद शीला और प्रियंका चोपड़ा Photograph: (Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भले ही दुनिया भर में सराहा जाता हो, लेकिन मां आनंद शीला को उनकी छवि अपने किरदार के लिए फिट नहीं लगी. एक इंटरव्यू में शीला ने खुद बताया कि वह अपनी बायोपिक में प्रियंका को नहीं देखना चाहती थीं क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रियंका का एटीट्यूड उनके जैसे किरदार के लिए सही नहीं है.

Advertisment

कौन हैं मां आनंद शीला ?

मां आनंद शीला ओशो मूवमेंट का वो चेहरा हैं, जिन्होंने 1980 के दशक में दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. वह ओशो के सबसे करीबी लोगों में से थीं और अमेरिका में रजनीशपुरम नाम की कम्यून बसाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.

वाइल्ड वाइल्ड कंट्री से मिली दोबारा पहचान

2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘वाइल्ड वाइल्ड कंट्री’ में मां आनंद शीला के जीवन के कई राज सामने आए. इसी के बाद उनके जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बनी और शकुन बत्रा ने बायोपिक का ऐलान किया.

फाइनेंसिंग के चलते अटक गई फिल्म

मां आनंद शीला (Ma Anand Sheela biopic) ने बताया कि शकुन बत्रा की इस फिल्म का बजट तैयार था लेकिन प्रोडक्शन फाइनेंसिंग की दिक्कतों के चलते फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

तो किसे देखना चाहती थीं मां शीला?

जब मां शीला से पूछा गया कि अगर प्रियंका नहीं तो कौन? तो उन्होंने एक नाम लिया – आलिया भट्ट. उनका मानना है कि आलिया में वो मासूमियत और तीखापन दोनों है जो उनके किरदार को जीवंत बना सकता है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं एआर रहमान की जगह पाने वाले साई अभ्यंकर? 20 साल की उम्र में हासिल किया ये मुकाम

प्रियंका के लिए झटका?

प्रियंका चोपड़ा ने खुद भी इस बायोपिक को लेकर रूचि दिखाई थी. उन्होंने कई बार इस प्रोजेक्ट को लेकर बात की थी लेकिन मां शीला की ना ने उन्हें पीछे कर दिया.

ये भी पढ़ें: ‘धर्म इतना कमजोर नहीं कि एक चीज से बंध जाए’, सलमान खान की घड़ी वाले विवाद पर बोले प्रतीक गांधी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ma Anand Sheela biopic
      
Advertisment