कौन हैं एआर रहमान की जगह पाने वाले साई अभ्यंकर? 20 साल की उम्र में हासिल किया ये मुकाम

सिर्फ 20 साल की उम्र में साई अभ्यंकर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है, बिना एक भी फिल्म रिलीज के उन्होंने एआर रहमान को रिप्लेस किया और अब अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में कंपोजर बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

सिर्फ 20 साल की उम्र में साई अभ्यंकर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है, बिना एक भी फिल्म रिलीज के उन्होंने एआर रहमान को रिप्लेस किया और अब अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में कंपोजर बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
sai abhyankkar joins allu arjun

एआर रहमान की जगह पाने वाले साई अभ्यंकर Photograph: (Social Media )

साउथ इंडस्ट्री में उभरते हुए म्यूजिक डायरेक्टर्स की लिस्ट में अब एक नाम सबसे ऊपर आ गया है – साई अभ्यंकर. महज 20 साल की उम्र में साई ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक से धूम मचाई, बल्कि अब वो दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों का हिस्सा भी बन चुके हैं.

Advertisment

कौन हैं साई अभ्यंकर?

साई अभ्यंकर (sai abhyankkar music director) का जन्म मशहूर सिंगर्स टिप्पु (एकांबरेश लक्ष्मी नारायणन) और हरिनी के घर हुआ. उनकी बहन साई स्मृति भी एक सिंगर हैं. चेन्नई के विरुगमबक्कम इलाके में पले-बढ़े साई ने DAV स्कूल से पढ़ाई की और फिर NIT तिरुचिरापल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया है. 

'काची सेरा' से मचाया धमाल

2024 में साई का पहला इंडिपेंडेंट एल्बम सिंगल 'काची सेरा' (Katchi Sera) आया, जो ग्लोबल हिट बन गया. ये साल का सबसे ज्यादा सर्च किया गया गाना बन गया. इसके बाद 'आसा कूडा' (Aasa Kooda) भी हिट रहा और इसे दुनियाभर में 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.

फिल्मी डेब्यू और एआर रहमान को रिप्लेस करना

‘आसा कूडा’ की सफलता के बाद उसी दिन साई ने ‘Benz’ नाम की फिल्म साइन की, जिसे लोकेश कनागराज बना रहे हैं. इसी के साथ वो LCU (Lokesh Cinematic Universe) का हिस्सा भी बन गए . सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब RJ बालाजी की अगली फिल्म ‘Suriya45’ में एआर रहमान की जगह साई को लिया गया.

अब अल्लू अर्जुन और एटली के साथ

2025 में साई ने ‘Sithira Puthiri’ नाम से एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज किया, जिसमें मीनाक्षी चौधरी थीं. लेकिन अब सबसे बड़ी खबर है – साई को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और डायरेक्टर एटली की फिल्म में म्यूजिक कंपोजर बनाया गया है. ये अब तक का उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.

बिना एक भी फिल्म रिलीज के इतनी बड़ी सफलता

गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक साई की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिर भी उनकी डिमांड सुपरस्टार्स के प्रोजेक्ट्स में है. ये उनकी टैलेंट और सोशल मीडिया इम्पैक्ट का कमाल है.

 ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग पिता का किया स्वागत, इस स्वीट जेस्चर से जीता दिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Allu Arjun latest entertainment news मनोरंजन की खबरें sai abhyankkar music director suriya45
      
Advertisment