रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग पिता का किया स्वागत, इस स्वीट जेस्चर से जीता दिल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, काफी समय बाद एक दूसरे के साथ दिखे हैं, जिससे फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रणवीर अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ नजर आ रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, काफी समय बाद एक दूसरे के साथ दिखे हैं, जिससे फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रणवीर अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ नजर आ रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcdcc

Ranveer Singh Deepika Padukone Family Reunion Moment Goes Viral: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर-कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं, जिनकी झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. इतना ही नहीं, दोनों को डायनामिक स्क्रीन प्रेजेंस की बदौलत एक बहुत बड़ा फैन बेस मिला है, जो हमेशा दोनों एक्टर्स की लाइफ को सोशल मीडिया पर बखूबी दिखाने का काम करते हैं. अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अभिनेता रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ नजर आ रहे हैं. 

रणवीर का पिता के प्रति सम्मान

Advertisment

इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज के जरिए वीडियो शेयर किया गया है , जिसमें रणवीर और दीपिका मुंबई के एयरपोर्ट से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणवीर के पिता मशहूर बिजनेसमैन जगजीत सिंह भवनानी भी वहां दिख रहे हैं, जिन्होनें दोनों के बाहर आते ही स्नेह से उन्हें गले लगा लिया था, वहीं रणवीर ने पिता से मिलने के बाद पैर छू कर, भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका अभिनन्दन किया था, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

एयरपोर्ट लुक के लिए दीपिका ने कम्फर्टेबल बॉटम्स के साथ ओवरसाइज्ड व्हाइट टी-शर्ट में कैज़ुअल लुक अपनाया था, जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश हैंडबैग और बड़े फ्रेम के सनग्लासेस के साथ अपने लुक को और भी बेहतर बनाया था, वहीं रणवीर ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में अपना कूल अंदाज दिखाया, जिसमें स्लीक जॉगर्स और मैचिंग जैकेट शामिल थे, इसके साथ ही रणवीर सिंह ने अपने चेहरे को काले मास्क से पूरी तरह से कवर किए हुआ था.

यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शन 

cvdvc dcvdvc

एयरपोर्ट का वीडियो वायरल होते ही फैंस ने फॅमिली रीयूनियन को लेकर अपने व्यू शेयर किए. एक यूजर ने लिखा;'बॉलीवुड के खूबसूरत राजा और रानी' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'सबसे अच्छा और सबसे धन्य सुंदर परिवार.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'भगवान उन्हें अनंत काल तक आशीर्वाद दें.'

दीपिका और रणवीर के बारे में 

हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लंबे वक्त के बाद एक एयर कंडीशनर के एड में साथ नजर आए हैं,  ये पहले मौका है जब कपल को पेरेंट्स बनने के बाद एक साथ देखा गया है. इससे पहले दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक साथ देखे गए थे, जहां दीपिका ने शक्ति शेट्टी उर्फ ​​लेडी सिंघम की भूमिका निभाई थी और रणवीर अपने लोकप्रिय किरदार भालेराव सिम्बा के रूप में लौटे थे.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress deepika padukone actor ranveer singh deepika ranveer airport Ranveer Singh family
Advertisment