‘धर्म इतना कमजोर नहीं कि एक चीज से बंध जाए’, सलमान खान की घड़ी वाले विवाद पर बोले प्रतीक गांधी

सलमान खान की राम मंदिर एडिशन घड़ी पर उठे विवाद पर अब अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपनी राय रखी है. उन्होंने धर्म को लेकर बड़ी बात कही है और विवाद करने वालों पर तंज कसा है. पढ़िए पूरी खबर

सलमान खान की राम मंदिर एडिशन घड़ी पर उठे विवाद पर अब अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपनी राय रखी है. उन्होंने धर्म को लेकर बड़ी बात कही है और विवाद करने वालों पर तंज कसा है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman Khan Watch Controversy Pratik Gandhi

सलमान खान और प्रतीक गांधी Photograph: (Social Media)

सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में राम मंदिर एडिशन घड़ी पहनने को लेकर विवादों में घिर गए. इस घड़ी पर अयोध्या के राम मंदिर की आकृति बनी थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. अब इस मामले में अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बिना लाग-लपेट के अपनी बात रखी है.

Advertisment

प्रतीक गांधी का बयान – ‘धर्म किसी एक चीज़ से छोटा नहीं होता’

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ (Phule) के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में प्रतीक गांधी ने कहा – 'मैं इस मुद्दे को बहुत गहराई से नहीं जानता, लेकिन एक नजरिया रखना चाहूंगा. बचपन से हमने यही सीखा है कि कोई भी धर्म इतना छोटा या कमजोर नहीं है कि किसी एक रंग या चीज से बंध जाए. जो इसका मुद्दा बना रहे हैं, उन्होंने धर्म का ठेका खुद ही ले लिया है.'

प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म ‘फुले’

प्रतीक जल्द ही सामाज सुधारक ज्योतिबा फुले की बायोपिक में नजर आने वाले हैं, जो 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि यह रोल उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि ज्योतिबा फुले की कोई वीडियो नहीं है. केवल पेंटिंग के आधार पर उन्हें अपना किरदार गढ़ना पड़ा.

गांधी वेब सीरीज पर क्या बोले प्रतीक

अपनी बहुप्रतीक्षित ‘गांधी’ वेब सीरीज को लेकर प्रतीक ने बताया कि पहला सीजन शूट हो चुका है. पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है और उम्मीद है कि यह इसी साल रिलीज हो सकेगी. उन्होंने इसे अपने करियर की सबसे बड़ी सीरीज बताया.

‘रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है’

जब प्रतीक से पूछा गया कि क्या अब वह नए किरदारों के साथ ज्यादा सहज हैं, तो उन्होंने कहा – 'स्कैम सीरीज में मेरा एक डायलॉग था कि इस फील्ड में रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है. जो कलाकार जोखिम नहीं लेता, वो लंबे वक्त तक टिक नहीं पाता.'

दर्शकों पर भी कसा तंज

प्रतीक का मानना है कि दर्शक बहुत जल्दी जज करते हैं. एक जैसे रोल देखकर वो तुरंत कह देते हैं कि इसको कुछ नहीं आता. इसलिए वह लगातार खुद को चैलेंज करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: पहली फिल्म फ्लॉप होने का दर्द झेल रहे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे से सलमान खान ने कही थी ऐसी बात, आज तक नहीं भूले वो शब्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan मनोरंजन की खबरें Pratik Gandhi latest bollywood news Salman Khan Watch
      
Advertisment