Mithun Chakraborty Son: बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म 'मृगया' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, जो आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. हालांकि, दिग्गज अभिनेता मिथुन की तरह उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती स्टारडम की बुलंदियों पर नहीं पहुंच पाए. इसी को लेकर हाल ही में मिमोह ने अपना दर्द बयां किया है.
पहली फिल्म हुई फ्लाॅप
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती की पहली फिल्म 'जिमी' साल 2008 में रिलीज हुई थी. हालांकि, यह मूवी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद मिमोह का जो हाल हुआ था उसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया है और बताया है कि कैसे जब उनकी पहली फिल्म फ्लाॅप हुई थी तो उन्होंने एक साल तक अपने घर से बाहर कदम नहीं रखा था.
सलमान ने किया बहुत सपोर्ट
मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि उनकी फिल्म 'जिमी' का टीजर उस वक्त सलमान की सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' के साथ लगाया गया था. एक्टर ने बताया, कि उनकी डेब्यू फिल्म को लेकर सलमान खान ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.मिमोह चक्रवर्ती ने कहा कि 'सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है. वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं. सलमान भाई ने मेरे पिता को सुझाव दिया कि था कि 'जिमी' का टीजर उनकी फिल्म पार्टनर के साथ थिएटर्स में चलाया जाए. यह उनका ही आइडिया था और 'जिमी' का टाइटल सोहेल खान ने दिया था.’
एक साल तक खुद को कमरे में कर लिया बंद
मिमोह ने आगे बताया कि जब वो अपने पूरे परिवार के साथ थिएटर में 'पार्टनर' देखने गए तो वो फिल्म पूरी हाउसफुल थी. क्योंकि गोविंदा अपना कमबैक कर रहे थे. वहीं इस दौरान जब उनकी फिल्म का टीजर आया तो पहले तो सब लोग चुप हो गए थे. लेकिन फिर 5 सेकेंड्स के बाद वो ट्रेलर देखकर तालियां बजाने लगे. ये नजारा देखकर .मिमोह खुशी से सांतवें आसमान पर पहुंच गए. उन्हें लगा कि अब वो भी स्टार बन गए है. वहीं मिमोह ने आगे बताया कि 'जब उनकी फिल्म रिलीज हुई फिर फोन बजने बंद हो गए. चैक बाउंस हो गए और ये सबकुछ एकदम से हुआ. उस वक्त मेरी पूरी दुनिया बर्बाद हो गई थी. मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म है. मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला था.'
सलमान के ये शब्द अब तक है याद
मिमोह ने आगे बताया कि फिर किसी तरह उन्होंने अपनी हिम्मात जुटाई और दोबारा कास्टिंग डायरेक्टर्स के पास ऑडिशन देने जाने लगे. लेकिन अफसोस उन्हें हर जगह से रिजेक्ट किया जा रहा था. फिर एक दिन सलमान ने उन्हें इस तरह प्रेरित किया कि उनमें दोबारा से काम करने की हिम्मत आ गई. मिमोह ने बताया कि एक दिन सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग सेट पर बुलाया था. वहां उन्होंने सेट पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर को मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'आपको ये काम करने में परेशानी हो रही है, लेकिन आप इसे देखिए, इन्हें तो स्ट्रगल करने का एक मौका तक नहीं मिल रहा है.' मुझे उनकी वो बात अभी तक याद है कि मुझे एक मौका तो दो. उन्होंने मुझे कहा था कि मिमोह तुम लगे रहो और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. तुम्हारे पास एक मौका जरूर आएगा.'
ये भी पढ़ें- पहले पति पर लगाया मारपीट का आरोप, अब दूसरे के बच्चे की मां बनने जा रही ये एक्ट्रेस