Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को उसके ही बच्चे करेंगे जलील, सामने आएगा अंगद और परी का सच

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler:'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपकमिंग एपिसोड में तुलसी के बच्चे ही उसे जलील करने वाले हैं. जल्द ही अंगद और परी का सच सामने आएगा.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler:'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपकमिंग एपिसोड में तुलसी के बच्चे ही उसे जलील करने वाले हैं. जल्द ही अंगद और परी का सच सामने आएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Photograph: (Social Media)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया है और लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. शो के पहले एपिसोड में तुलसी अपने पुराने स्टाइल में पूरे परिवार का स्वागत करती है. तुलसी अपने पूरे घर का ख्याल रख रही है. हाल ये है कि वो खुद को ही भूल गई है. वहीं शो के दूसरी एपिसोड में तुलसी और मिहिर ने अपने पूरे परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाई. लेकिन इस जश्न के बीच तुलसी को जेल जाना पड़ा. चलिए जानते हैं, अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिलेगा.

जेल क्यों जाएगी तुलसी

Advertisment

सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तुलसी और मिहिर की एनिवर्सरी में केक कटिंग होगी और पूरी जश्न मना रहा होगा. तभी  तुलसी को फोन करके थाने आने के लिए कहेगा.इस दौरान तुलसी को पता चलेगा कि अंगद ने अपनी गाड़ी ठोंक दी है. हर्जाना भरकर तुलसी फटाफट अपने घर पहुंचेगी. लेकिन फिर तुलसी को पता चलेगा कि उसका बेटा कितना बड़ा झूठा है.अंगद मिहिर से बहुत झूठा बोलेगा. वहीं, शो में मिहिर अपनी बेटी परी का रिश्ता भी तय कर देगा लेकिन वो मना कर देगी.

परी का सच आएगा सामने

परी शादी करने से मना कर देगी और तुलसी को बताएगी कि उसका किसी के साथ चक्कर चल रहा है. इस दौरान वो अपनी मां को खूब जलील भी करेगी. वहीं, शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि जब तुलसी परी के बारे में मिहिर को बताएगी तो वो बहुत गुस्सा होगा. वो कहेगा कि पूरे परिवार के होते हुए परी के अफेयर की भनक किसी को क्यों नहीं लगी. इतना ही नहीं, मिहिर तुलसी को बहुत सुनाएगा और कहेगा कि वो घर में करती क्या रहती है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में बहुत ट्विस्ट आने वाले हैं. अब देखना होगा कि तुलसी इन सब को कैसे संभालती है.

ये भी पढ़ें- Kingdom X Review: सैयारा क्रेज के बीच रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की किंगडम, दर्शकों का रिएक्शन आया सामने

ये भी पढ़ें-पति ने दिया धोखा, तो इस एक्ट्रेस ने भी चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बोलीं- 'अकेलापन महसूस करती थी'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TV serial kyunki saas bhi kabhi bahu thi Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisment