/newsnation/media/media_files/2025/07/31/kingdom-review-2025-07-31-11-40-27.jpg)
KINGDOM REVIEW Photograph: (Social Media)
Kingdom X Review: साउथ स्टार विजय देवकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म किंगडम का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त हाईप है. वहीं, अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और विजय एक बार फिर एक्शन अवतार में उतरे हैं. इस फिल्म का डायेक्शन द फैमिली स्टार जैसी सॉफ्ट फिल्म बनाने वाले गौतम तिन्नौरी ने की है. एक तरफ जहां सिनेमाघरों में सैयारा (Saiyaara) ने कब्जा बनाया हुआ है, वहीं, वियज की फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स है, चलिए जानते हैं.
कैसी लगी लोगों को फिल्म?
#VijayDeverakonda delivers a solid performance in this action-packed drama.
— Girish Pspk (@_girishpspk) July 31, 2025
• The first half of Kingdom stands out with strong acting by Vijay, impressive background score, and visually better scenes. The setup is engaging and builds curiosity.
• The second half, though… pic.twitter.com/KSrC9yLZWA
1st half is decent, Anirudh's music and Vijay's screen presence saved 2nd half. Over all the movie is good
— పాతబస్తీ 🩸🔪 (@MB_theGhost) July 31, 2025
Ragile song ki aithe punakale🔥🔥#Kingdom review- 3/5 pic.twitter.com/GS8Q4FLdpy
विजय की फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक ने लिखा- 'विजय देवरकोंडा ने पहले भाग में दमदार अभिनय किया है. उनके एक्शन सीन्स काफी अच्छे हैं. फिल्म का सेट-अप काफी बेहतरीन है. दूसरा भाग कुछ जगहों पर फीका लगता है. इसके इमोशनल सीन्स को और बेहतर ढंग से फिल्माया जा सकता था. कुल मिलाकर किंगडम मूवी देखने लायक है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'पहला भाग ठीक-ठाक है, और अनिरुद्ध का संगीत और विजय की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दूसरे भाग को बचा लिया. कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है.'
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म
#Kingdom : 2.5-2.75/5
— చాండ్లర్😳 (@chandler999999) July 31, 2025
Firstly, I was really excited for the film. I've been waiting for it since I heard the name Gowtham Thinnanuri. The hype lived up to my expectations until I watched the film. It wasn't outright bad but I expected more. VD was good. Satya Dev was sufficient. pic.twitter.com/3GrDG3vVEt
#KingdomReview
— 𝐕𝐢𝐡𝐚𝐚𝐧 (@TheRealPKFan) July 30, 2025
– First Half: ⭐ 0.5/5
Dragged to the core… recycled mass elevations, pointless emotions, loud BGM trying hard to cover the hollow scenes.
Audience ki patience test chesina half.#Kingdom#KingdomOnJuly31stpic.twitter.com/wHPKI1bHJe
वहीं, कुछ लोगों को विजय की फिल्म पसंद नहीं आई. एक दर्शक ने सोशल मीडिय पर किंगडम का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा- 'इस मूवी के लिए मैं पहले से ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड था. मैंने जब गौतम थिन्नानुरी का नाम सुना था मैं तब से ही मूवी का इंतजार कर रहा था. लेकिन ये मूवी मेरी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. मूवी बुरी नहीं है लेकिन जितनी इसकी हाइप थी, इससे और ज्यादा उम्मीद थी. विजय देवरकोंडा काफी अच्छे लगे.’दूसरे ने कहा- 'मूवी की कहानी को बेमतलब घसीटा गया है. इमोशन्स को बार-बार दोहराया गया है।. सीन्स भी काफी खोखले लगे. पहला भाग बहुत दर्शकों के धैर्य की परीक्षा लेता है. इसे 5 में से 0.5 रेटिंग मिलती है.
ये भी पढ़ें- पति ने दिया धोखा, तो इस एक्ट्रेस ने भी चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बोलीं- 'अकेलापन महसूस करती थी'