पति ने दिया धोखा, तो इस एक्ट्रेस ने भी चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बोलीं- 'अकेलापन महसूस करती थी'
Bollywood Actress Life Story: इस एक्ट्रेस के पति ने उन्हें शादी में धोखा दिया. जिसके बाद हसीना ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
Bollywood Actress Life Story: इस एक्ट्रेस के पति ने उन्हें शादी में धोखा दिया. जिसके बाद हसीना ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
Bollywood Actress Life Story: 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा में कई हसीनाएं थी, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जो उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी और सभी में से हाईएस्ट पेड़ भी थी. लेकिन इसके बावजूद ये हसीना शादी विदेश में जा बसी और एक्टिंग से किराना कर लिया. लेकिन एक्ट्रेस को झटका तब लगा, जब इनके पति ने इन्हें शादी में धोखा दिया और खुद उन्हें इस बारे में बताया.
Advertisment
कौन है ये दिग्गज हसीना?
हम बात कर रहे हैं, आपकी कसम, सच्चा झूठा, प्रेम कहानी, बंधन, और रोटी जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस मुमताज कि, जो 31 जुलाई को अपना 78वां जन्मदिन (Mumtaz Birthday) मना रही हैं. उन्होंने राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार संग एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. करियर के पीक पर मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी संग 1974 में शादी रचाई थी और एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने काफी कुछ सहा. एक्ट्रेसे के पति का विदेश में किसे के साथ अफेयर हो गया था, ऐसे में हसीना बेहद दुखी हुई थी और वापस भारत लौट आईं.
Mumtaz-Mayur Photograph: (Social Media)
चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
पति की बेवफाई के बाद मुमताज भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहीं. एक पुराने इंटरव्यू में हसीना ने खुद इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- ' मर्दों के लिए अफेयर करना बहुत आसान है. हालांकि, मेरे पति का एक ही अफेयर था. मैं थोड़ी रुबाबवाली थी. मेरा दिल दुखा था. इसलिए मैं इंडिया आ गई थी.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं अकेलापन महसूस करने लगी थी. जब आपके पास कांटे हों और कोई गुलाब लेकर आ जाए तो आप भी उससे इनकार नहीं कर पाते. लेकिन ऐसा कुछ सीरियस नहीं था. वो बस एक टेंपरेरी फेज था, जो जल्दी खत्म हो गया था. मैं लकी हूं कि मेरे पति अभी भी मुझे बहुत प्यार करते हैं.'