/newsnation/media/media_files/2025/08/16/radha-kaise-na-jale-2025-08-16-10-02-24.jpg)
radha kaise na jale Photograph: (Social Media)
Krishna Janmashtami 2025: देशभर में 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन को लोग बेहद ही धूमधाम से मनाते हैं. लोग इस दिन नाचते-गाते हैं और भजन किर्तन कर कान्हा की सेवा करते हैं. इसी के साथ लोग कृष्ण और राधा पर बने गाने भी सुनते हैं. वैसे तो बॉलीवुड में कई गाने हैं तो भगवान कृष्ण के ऊपर बनाए गए है. लेकिन हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'राधा कैसे न जले' (Radha Kaise Na Jale) है जिसका कनेक्शन तीन मुस्लिम से जुड़ा है, वो कैसे चलिए जानते हैं.
दुनियाभर में मचाई धूम
साल 2001 में आमिर खान (Aamir Khan) और ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) की फिल्म लगान (Lagaan) ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचाया था. इस फिल्म को 74वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इस फिल्म की कहानी ने तो लोगों का दिल जीता ही था. साथ ही इसके गाने भी लोगों को बेहद पसंद आए. इसका एक फेमस गाना जो हिंदू धर्म से जुड़ा है,‘राधा कैसे ना जले' (Radha Kaise Na Jale) जिसमें लोग आज भी जमकर धिरकते हैं, भगवान कृष्ण और राधा रानी के नाम पर है, जिसमें दोनों की नोक-झोंक दिखाई गई है. इस गाने को खासतौर पर लोग जन्माष्टमी के मौके पर खूब सुनते हैं.
तीन मुस्लिम से है खास कनेक्शन
दूसरी ओर ये बहुत कम लोग जानते हैं कि हिंदू धर्म से जुड़ा गाना 'राधा कैसे न जले' का तीन मुस्लिम से खास कनेक्शन है. दरअसल, इस गाने में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीता है, जो धर्म से मुस्लिम हैं. वहीं, इस गाने को कॉरियोग्राफ किया था फेमस डांसर सरोज खान (Saroj Khan) ने और वो भी मुस्लिम धर्म से ही हैं. हालांकि शादी से पहले वो हिंदू थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. वहीं, इस गाने के लेखर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हैं. वहीं, बता दें कि 'राधा कैसे न जले' को आशा भोसले और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी.
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: टीवी पर 'कृष्ण' बनकर छा गए ये स्टार्स, एक्टिंग से जीता फैंस का दिल
ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का त्योहार, आप भी देख लीजिए लिस्ट