Janmashtami 2025: टीवी पर 'कृष्ण' बनकर छा गए ये स्टार्स, एक्टिंग से जीता फैंस का दिल

नितीश भारद्वाज

नितीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई. इसका पहला एपिसोड 2 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुआ था.

सौरभ राज जैन

इस लिस्ट में सौरभ राज जैन का नाम भी शामिल है. उन्होंने सिद्धार्थ कुमार तिवारी के महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया. उन्हें लोग आज भी श्री कृष्ण के रूप में देखते हैं.

स्वप्निल जोशी

एक्टर स्वप्निल जोशी ने श्री कृष्णा में में बाल स्वरूप में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था. जो लोगों को बेहद पसंद आया था.

सौरभ पांडे

‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में श्री कृष्ण के रूप में नजर आए सौरभ पांडे की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब पसं दिया था. ये शो 2015 में आया था.

धृति भाटिया

एक्ट्रेस धृति भाटिया ने भी जय श्री कृष्णा में बाल कृष्णा का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस अब बड़ी हो गई हैं, उन्होंने बचपन में ये रोल निभाया था.

सुमेध मुदगलकर

टीवी शो राधाकृष्णन में नजर आए सुमेध मुदगलकर को कौन भूल सकता है. उन्होंने कृष्ण के रूप में दर्शकों का खूब दिल जीता.