/newsnation/media/media_files/2025/08/15/krishna-janmashtami-2025-radha-kaise-na-jale-to-maiya-yashoda-janmashtami-incomplete-without-these-2025-08-15-20-00-11.jpg)
Krishna Janmashtami 2025
Krishna Janmashtami 2025: आज देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं इस खास दिन को लोग खूब धूमधाम से मनाते हैं. वहीं बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे हैं, जो अगर जन्माष्टमी के दिन न बाजए जाए, तो ये दिन अधूरा सा लगता है. तो ऐसे में हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कुछ गानों के बारे में, जो जन्माष्टमी के त्यौहार में चार चांद लगा देंगे. तो चलिए फिर देर किस बात की जानते हैं उन गानों के नाम....
राधा कैसे ना जले
आमिर खान और ग्रेसी सिंह की फिल्म 'लगान' का गाना 'राधा कैसे ना जले' जन्माष्टमी पर खूब बजाया जाता है. इस गाने को उदित नारायण और आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी है.
मच गया शोर सारी नगरी में
जन्माष्टमी पर ये गाना बहुत ही ज्यादा बजाया जाता है. जिसमें दही हांडी की झलक भी आपको देखने को मिलेगी. गाने में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आते हैं.
राधा तेरी चुनरी
आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' का गाना 'राधा तेरी चुनरी' भी जन्माष्टमी के मौके पर खूब बजता है.
वो किसना है
जन्माष्टमी के पर्व को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड सॉन्ग ‘वो किसना है’ काफी पॉपुलर है. भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम को दर्शाने वाला ये गाना लोगों का पसंदीदा रहा है. सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गए इस गाने में विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी हैं. इस्माइल दरबार की कंपोजिशन वाले इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.
मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
फिल्म ‘हम साथ-साथ’ का ‘मैया यशोदा’ गाना भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. गाने में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्र और तबू ने एक्टिंग की है. इस गाने को अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल ने गाया है.
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का ये गाना भी दही हांडी के लिए एकदम परफेक्ट है.
गो गो गोविंदा
फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का ये गाना भी जन्माष्टमी के त्योहार के लिए बेस्ट है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और प्रभू देवा का जबरदस्त डांस भी देखने को मिलता है.
राधे राधे
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का फेसम गाना ‘राधे राधे’ भी जन्माष्टमी के लिए काफी अच्छा है. मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज किया है यह गाना अमित गुप्ता और मीत ब्रदर्स ने गाया है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं.
ओ कान्हा सो जा रहा
'बाहुबली 2' के गाने 'कान्हा सो जा जरा' को भी आप जन्माष्टमी के मौके पर सुन सकते हैं. अनुष्का शेट्टी और प्रभास पर फिल्माया गया ये गाना बहुत प्यारा है.
ये भी पढ़ें: 'शादीशुदा मर्दों को डेट करती है', Kangana Ranaut ने इन आरोपो पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात