'शादीशुदा मर्दों को डेट करती है', Kangana Ranaut ने इन आरोपो पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात

Kangana Ranaut On Dating Married Man Allegations: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी ये आरोप लगे थे कि वो शादुशदा और बच्चों वाले मर्दों संग रिलेशनशिप बनती हैं, जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

Kangana Ranaut On Dating Married Man Allegations: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी ये आरोप लगे थे कि वो शादुशदा और बच्चों वाले मर्दों संग रिलेशनशिप बनती हैं, जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kangana Ranaut broke her silence on dating married man allegations video viral

Kangana Ranaut On Dating Married Man Allegations

Kangana Ranaut On Dating Married Man Allegations: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही कंगना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बता करती रहती हैं. वहीं कई साल पहले कंगना रनौत कथित तौर पर आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक्टर शादीशुदा थे और जरीना वहाब से उनके बच्चे भी थे. इसके बाद सालों बाद उन्होंने ऋतिक रोशन को डेट करने का दावा किया, उनके भी दो बेटे हैं. 

Advertisment

ऐसे में लोगों ने कंगना रनौत पर आरोप लगाए कि वो शादीशुदा मर्दों के पीछे हैं, जिनके बच्चे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इन आरोपो पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे बारे में क्या कुछ कहा है? 

कंगना ने शादीशुदा एक्टर्स को डेट करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कंगना ने इस आरोप का जवाब दिया और बताया कि कैसे समजा हमेशा एक महिला को 
आंकने और दोष देने में जल्दबाजी करता है. उन्होंने कहा, 'जब आप संग और अम्बिशयस होते हैं, और एक शादीशुदा और बच्चों वाला पुरुष पर डोरे डालता है, तो आप ही हैं जो किसी रिश्ते में किसी के प्यार में पड़ रही हैं.' 

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये पुरुष की गलती नहीं है, लोग हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराने का कोई न कोई तरीका ढूंढ हो लेते हैं. रेप विक्टिम को देखिए, जिन्हें खास तरह के कपडे पहनने या देर रात बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है. ये सब गलत मानसिकता के प्रतीक हैं.'

कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर लगाए थे ये आरोप

आपको बता दें कि 2000 के दशक की शुरुआत में रूमर्स थे कि आदित्य पंचोली का कंगना के साथ अफेयर था. हालांकि, 2019 में कंगना ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने उन पर दुर्व्यवहार और रेप का आरोप लगाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने दावा किया कि उन्होंने जरीना से भी मदद मांगी थी. वहीं एक और रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य ने उनके मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कथित तौर पर जब वो दोनों रिलेशनशिप में आए थे, तब कंगना केवल 17 साल की थीं, इसलिए आदित्य पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया गया था.

वहीं एक रिपोर्ट में कंगना के हवाले से कहा गया, 'मैं उनकी बेटी से एक साल छोटी हूं. मैं नाबालिग थी. मेरे लिए ये सब बिलकुल नया था, वो दुनिया जिसमें मैं आई थी. मुझे याद है कि मैं उनकी पत्नी के पास गई और उनसे मिली, और मैंने सोचा, 'प्लीज मुझे बचा लो! मैं आपकी बेटी से छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं और मैं अपने माता-पिता को नहीं बता सकती.'

ये भी पढ़ें: 50 साल पहले Independence Day पर ही Sholay ने रचा था इतिहास, कमा डाले थे इतने करोड़

Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Kangana Ranaut News kangana ranaut controversies Kangana Ranaut On Dating Married Man Allegations
Advertisment