/newsnation/media/media_files/2025/08/15/sholay-film-created-history-50-years-ago-on-independence-day-know-unknow-fact-2025-08-15-13-04-28.jpg)
Sholay Film Release On Independence Day
Sholay Film Release On Independence Day: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'शोले' आज अपने 50 साल पूरे कर चुकी है. जी हां, ये फिल्म फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई है, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय फिल्मों के निर्माण और प्रेजेंटेशन के तरीके को भी बदल डाला. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.
फिल्म का कलेक्शन और सफलता
'शोले' का बजट महज 3 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ की कमाई की, जो उस वक्त के हिसाब से एक ऐतिहासिक आंकड़ा था. फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 30-35 करोड़ के बीच था, जो आज के हिसाब से लगभग 3000 करोड़ के बराबर बैठता है. ओवरसीज में भी फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास था, जबकि नेट कलेक्शन 15.50 करोड़ रहा.
शोले की बॉक्स ऑफिस यात्रा
आपको बता दें कि पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 69 करोड़ था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में 80 करोड़, तीसरे हफ्ते में 87 करोड़, और चौथे हफ्ते में 79 करोड़ का कलेक्शन हुआ. फिल्म का बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ता गया और आठवें हफ्ते तक 63 करोड़ तक पहुंच गया. दसवें हफ्ते के बाद फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की, जिससे साबित हुआ कि दर्शकों के दिलों में फिल्म की जगह स्थायी हो गई थी.
फिल्म की कास्ट और कहानी
फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे और निर्माता जी पी शिप्पी थे. फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी, संजीव कुमार, अमजद खान और कई अन्य दिग्गज कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को जीवित किया. फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और बदले की थीम पर आधारित थी, जो आज भी लोगों की जुबान पर है.
वहीं इस फिल्म के डायलॉग्स जैसे कितने आदमी थे? और तेरा क्या होगा कालिया? आज भी इतने मशहूर हैं कि लोग उन्हें ताजगी के साथ याद करते हैं. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, देशभक्ति में डूबे ये बॉलीवुड सेलेब्स