/newsnation/media/media_files/2025/08/15/akshay-kumar-priyanka-chopra-2025-08-15-11-29-54.jpg)
Akshay Kumar-Priyanka Chopra Photograph: (Social Media)
Independence Day 2025: भारत देश 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है. आम इंसान से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी आजादी का जश्न मना रहा है और सोशल मीडिया पर लोगो को बधाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) , अनुपम खेर (Anupam Kher) तक कई सितारों ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को बधाई दी है.
अक्षय कुमार ने कैसे मनाया स्वतंत्रता दिवस?
Freedom feels brighter when we care for the ground beneath our feet.
— Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) August 15, 2025
Was enjoying beachside volleyball when I met these real-life heroes keeping our beaches clean… all smiles, all heart. #IndependenceDay#EverydayHeroespic.twitter.com/iFrD6UVv0W
Here’s to the freedom that defines us and the pride that unites us.
— Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) August 15, 2025
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/ZjPcWphweL
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने समुद्र किनारे सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी ज्यादा चमकदार लगती है. मैं बीच पर वॉलीबॉल का मजा ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं. सब मुस्कुरा रहे थे, सब सुन रहे थे.' वहीं, एक्टर ने एक और पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'यहां वह स्वतंत्रता है जो हमें परिभाषित करती है. और वह गौरव है जो हमें एकजुट करता है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद'
अनुपम खेर ने क्या कहा?
विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें।जय हिन्द! ❤️🇮🇳❤️🇮🇳 pic.twitter.com/oKEinWogJF
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 15, 2025
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो पोस्ट कर कहा- 'विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें. जय हिन्द!'
प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
#HappyIndependenceDay ❤️🇮🇳 pic.twitter.com/I9uEUxCDnN
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2025
No force like our Armed Forces.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 15, 2025
No pride like being Indian.
Saluting the bravehearts who safeguard our nation and ensure that India breathes free.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/7wG0Tq38F9
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने तिरंगे की वीडियो शेयर की है. वहीं, एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने तिरंगे और वीर सैनिकों के साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे सशस्त्र बलों जैसा कोई बल नहीं. भारतीय होने जैसा कोई गौरव नहीं. हमारे देश की रक्षा करने वाले और भारत को स्वतंत्र रूप से सांस लेने देने वाले वीरों को सलाम. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
कंगना और विक्रांत ने भी किया पोस्ट
Happy Independence Day 🇮🇳 pic.twitter.com/j9lpB904U2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2025
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराते हुए अपनी वीडियो शेयर की है. वहीं, 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. एक्टर ने लिखा- 'मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान। स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: रियल लाइफ आर्मी हीरोज पर बेस्ड हैं ये फिल्में, नम कर देंगी आंखें
ये भी पढ़ें- 'Border 2' के फैंस को सनी देओल ने दिया तोहफा, स्वतंत्रता दिवस पर अनाउंस की रिलीज डेट