/newsnation/media/media_files/2025/08/15/amaran-shershaah-2025-08-15-10-44-48.jpg)
Amaran-Shershaah Photograph: (Social Media)
Real Life Army Heroes Movie: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई ऐसे फिल्में हैं, जो असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर बनाई जाती हैं. ये फिल्में दर्शकों को भी प्रेरित करती हैं. इन्हीं में से कुछ फिल्में रियल लाइफ सैनिकों के जीवन पर बनी है. जो उनके संघर्ष और वीरता को दर्शाती है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपको, इन फिल्मों के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि आप इन फिल्मों को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
शेरशाह (Shershaah)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ रमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों और कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और शौर्य को दिखाया गया है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
धूप (Dhoop)
संजय सूरी की फिल्म ‘धूप’ भी कारगिल के वीर रोहित कपूर पर आधारित है. रोहित कपूर ने कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाई थी. ये फिल्म साल 2003 में आई थी और आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अमरन (Amaran)
फिल्म 'अमरन' मेजर मुकुंद वरदराजन की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एक भारतीय सेना अधिकारी थे. फिल्म में मेजर का किरदार सिवाकार्तिकेयन और उनकी पत्नी का रोल साई पल्लवी ने निभाया है. ये फिल्म भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
साल 2019 में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म साल 2016 में कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है. इस हमले की जवाबी कार्रवाई के मद्देनर भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
ये भी पढ़ें- 'Border 2' के फैंस को सनी देओल ने दिया तोहफा, स्वतंत्रता दिवस पर अनाउंस की रिलीज डेट
ये भी पढ़ें- इधर 15 अगस्त 1947 को देश हुआ आजाद, उधर रिलीज हुई किशोर कुमार की फिल्म, जिसने रच डाला था इतिहास